जनपद में एक्टिव मरीजों की संख्या हुई 65
अयोध्या। जनपद में कोरोना से ठीक होने वाले मरीजों की तादात निरन्तर बढ़ रही है। सोमवार को जहां तीन नये पॉजटिव मरीज मिले वहीं एक्टिव मरीज घटकर 65 हो गये है। जिला प्रशासन अयोध्या द्वारा जारी मेडिकल बुलेटिन के अनुसार सोमवार को 87 नमूनों की जांच रिपोर्ट मिली जिसमें तीन कोरोना पॉजटिव पाये गये वहीं 17 मरीज ठीक होकर घर भेजे गये। सोमवार को जो पॉजटिव मरीज मिले हैं उसमें नगर निगम क्षेत्र के मोहल्ला बेगमगंज गढ़ैया में एक, सोहावल विकास खण्ड के हाजीपुर व रामपुर ग्रंट में एक-एक पाये गये। जनपद में अबतक कुल 118 कोरोना पॉजटिव मरीज पाये गये जिनमें से 50 ठीक होकर घर भेजे जा चुके हैं। जनपद में 15 कलस्टर जोन बनाये गये हैं सदर तहसील में चार, मिल्कीपुर में तीन, बीकापुर में एक, सोहावल में चार व रूदौली में तीन शामिल है। इसी भांति कन्टेनमेंट जोन की कुल संख्या 69 है सदर में 29, मिल्कीपुर में 18, बीकापुर में 11, सोहावल में 8 व रूदौली में तीन जोन शामिल है। फिलहाल जनपद में लगातार मरीजों के ठीक होने की तादात बढ़ रही है इसलिए माना जा रहा है कि जल्द ही अयोध्या जनपद में कोविड-19 पर नियंत्रण कर लिया जायेगा। एल-1 एल-2 कोविड केयर चिकित्सालयों में मरीजों को भर्ती कर उनका इलाज किया जा रहा है। एल-1 चिकित्सालय सीएचसी मसौधा जिसकी बेड क्षमता 32 है मौजूदा समय में वहां कोई भी कोरोना पॉजटिव भर्ती नहीं है। एल-1 समकक्ष कोविड केयर चिकित्सालय झुनझुनवाला में 80 बेड हैं जहां 55 का इलाज किया जा रहा है। इसी भांति एल-2 चिकित्सालय राजर्षि दशरथ मेडिकल कालेज में बेड की क्षमता 200 है जबकि यहां मात्र 11 मरीजों को इलाज किया जा रहा है। एल-1 समकक्ष कोविड केयर चिकित्सालय में 200 बेड हैं जहां एक भी मरीज भर्ती नहीं है।