मुख्यमंत्री आरोग्य मेले में भी कोरोना से किया गया जागरूक

by Next Khabar Team
A+A-
Reset

अयोध्या। प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र देवकाली पर मुख्यमंत्री आरोग्य स्वास्थ्य मेले का आयोजन डा. बृजकिशोर होम्योपैथिक मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डा. उपेंद्र सिंह तोमर द्वारा किया गया। जिसमें डा. धीरज सिंह, फार्मासिस्ट प्रशांत सोनकर, क्लर्क अंकुर श्रीवास्तव, व अभिमन्यु यादव की सहभागिता रही। इस मेले के अन्तर्गत रोगियों का निःशुल्क परीक्षण एवं निःशुल्क दवाओं का वितरण किया गया।
डॉ. धीरज सिंह ने कोरोना वायरस पर जागरूकता शिविर के अंतर्गत महिलाओं व पुरुषों को कोरोना वायरस से कैसे बचाव किया जाय के बारे में जानकारी दी। शिविर में लोगों को बताया कि कोरोना वायरस बहुत ही खतरनाक वायरस है अगर इससे इसका बचाव नहीं किया गया तो इंसान की मृत्यु भी हो सकती है मुख्य रूप से कोरोना वायरस के ऊपर कहा गया कि लोगों को खांसते और छीकते वक्त रुमाल रखना बहत ही जरुरी है। साथ ही कहीं भी भीड़भाड़ वाली जगह पर जाने से बचे और अगर जाना जरूरी है तो मास्क लगाकर ही भीड़ वाली जगह पर जाएं। इसके अलावा हाथ की सफाई भी निरंतर करते रहे जैसे खाने से पहले साबुन से अच्छी तरह से हाथ धोना तथा अपने हाथ में समय-समय पर सेनीटाइजर लगाना, लोगों से हाथ मिलाने से बचाओ भी जरूरी है । इन सब बातों को ध्यान में रखते हुए हम कोरोना वायरस से बचाव अपने आप को कर सकते हैं। गर्म पानी और नमक से गार्गल करें जिससे यह वायरस को फैलने से रोका जा सकता है। किसी भी परेशानी में डॉ से मिलकर अपना परीक्षण जरूर कराये।

नेक्स्ट ख़बर

अयोध्या और आस-पास के क्षेत्रों में रहने वालों के लिए एक महत्वपूर्ण सूचना स्रोत है। यह स्थानीय समाचारों के साथ-साथ सामाजिक और सांस्कृतिक घटनाओं की प्रामाणिकता को बनाए रखते हुए उपयोगी जानकारी प्रदान करता है। यह वेबसाइट अपने आप में अयोध्या की सांस्कृतिक और धार्मिक विरासत का एक डिजिटल दस्तावेज है।.

@2025- All Right Reserved.  Faizabad Media Center AYODHYA

Next Khabar is a Local news Portal from Ayodhya