-वाहन चलाने से पूर्व सड़क सुरक्षा के नियमों का पालन करेंः आर पी सिंह
अयोध्या। डॉ. राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय में एक्टिविटी क्लब व वूमेन स्टडी सेंटर तथा एनसीसी के संयुक्त संयोजन में सड़क सुरक्षा जागरुकता अभियान के तहत रविवार को व्याख्यान का आयोजन एवं जागरूकता रैली निकाली गई। कार्यक्रम की अध्यक्षता विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. रविशंकर सिंह ने की। मुख्य वक्ता सहायक परिवहन अधिकारी अयोध्या आर पी सिंह रहे। कार्यक्रम में मुख्य वक्ता आर पी सिंह ने सड़क सुरक्षा से जुड़े नियमो की जानकारी देते हुए बताया कि अभिभावक स्वयं के साथ अपने बच्चों को हेलमेट एवं सीटबेल्ट लगाकर गाड़ी चलाने के लिए कहे।
क्योकि जीवन है तो सबकुछ हैं आये दिन देखने को मिलता है कि सड़क सुरक्षा के नियमों को पालन लोगों द्वारा नही किया जाता है। इसके कारण अपनी जान को जोखिम में डाल देते है। जिससे परिवार के ऊपर आफत आन पड़ती है। उन्होने कहा कि सभी सम्मानित जन यदि आज से संकल्प ले कि सड़क वाहन चलाने से पूर्व सड़क सुरक्षा के नियमों का पालन करें। तो निश्चित ही अपने साथ परिवार को खुशहाल रखेंगे। इसके साथ ही मुख्य वक्ता ने छात्रों एवं शिक्षकों को सड़क सुरक्षा से सम्बन्धित जागरूकता रैली निकालने का आह्वान किया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. रविशंकर सिंह ने बताया कि सभी नागरिक को सड़क सुरक्षा के नियमों का अनुपालन करना चाहिए। सरकार नागरिकों की सुरक्षा के प्रति गंभीर है। इनके बनाये गये नियमों द्वारा सड़क पर वाहन चलाये तो काफी हद तक अपनी एवं परिवार की सुरक्षा कर सकते है। कुलपति ने कहा कि व्यक्ति का जीवन बहुत ही कीमती है। इसके साथ खिलवाड़ नही करना चाहिए। संकल्प के साथ सड़क सुरक्षा के नियमों का पालन करें। वही दूसरी ओर विश्वविद्यालय के कुलसचिव उमानाथ द्वारा सड़क सुरक्षा जागरूकता रैली निकाली गई। कार्यक्रम में एक्टिविटी क्लब के निदेशक डॉ. मुकेश कुमार वर्मा ने अतिथियों का परिचय कराया।
कार्यकम का संचालन डॉ. स्नेहा पटेल ने किया। इस अवसर पर कुलसचिव उमानाथ, प्रो. राजीव गौण, प्रो. के.के. वर्मा, प्रो. आशुतोष सिन्हा, प्रो. हिमांशु शेखर सिंह, प्रो. आरपी मिश्रा, डॉ. तरुण सिंह गंगवार, अनुराग तिवारी, आरटीओ संजय सिंह, अनुराग सिंह, डॉ. प्रतिभा, डॉ. आशुतोष, डॉ. अनिल शर्मा, गिरिश पंत, सुरेन्द्र कुमार, अनिल कुमार, रमेश कुमार, डॉ. अमित मिश्रा, डॉ. आनन्द बिहारी सिंह, डॉ प्रवीन कुमार सिंह सहित बड़ी संख्या में लोग शामिल रहे।