पुलिस लाइन परिसर से अयोध्या विधायक वेद प्रकाश गुप्ता ने हरी झंडी दिखाकर रैली को किया रवाना
अयोध्या। जुलाई माह में आरंभ हुए जनसंख्या स्थिरता पखवाड़ा में बढ़ती आबादी पर नियंत्रण और परिवार नियोजन के साधनों/नसबंदी को बढ़ावा देने प्रत्येक व्यक्ति के बेहतर स्वास्थ्य के उद्देश्य को हासिल करने के लिए आम जन के बीच पखवाड़े के दौरान परिवार नियोजन की ज्यादा से ज्यादा सेवाएं और परामर्श प्रदान किए जाने और उपलब्धि हासिल करने हेतु प्रचार प्रसार के लिए मंगलवार को पुलिस लाइन परिसर से अयोध्या विधायक वेद प्रकाश गुप्ता ने हरी झंडी दिखाकर रैली को रवाना किया।
इस अवसर पर विधायक ने कहा की बढ़ती जनसंख्या पर नियन्त्रण ना केवल संसाधनों का आम लोगो में बेहतर नियोजन है साथ ही लोगों और परिवार के स्वास्थ्य को बेहतर बनाने का भी एक महत्वपूर्ण माध्यम है। हम सभी मिलकर ही पखवाड़े को सफल बना सकते हैं। इसके सफल बनाने की जिम्मेदारी केवल स्वास्थ्य विभाग की ही नही है बल्कि जनपद के सभी सरकारी, गैर सरकारी विभागों, संगठनों के साथ साथ सभी वयस्क नागरिकों की भी पूरी जिम्मेदारी है।
प्रचार प्रसार रैली में मुख्य चिकत्सा अधिकारी डॉ अजय राजा के साथ रैली को सफल बनाने के लिए अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा आरके सक्सेना, अर्बन नोडल डा राम मणि शुक्ला, एफसीओ डीके श्रीवास्तव, डीपीएम आरपी पटेल, डीसीपीएम अमित कुमार, डिप्टी डी एच ई आई ओ डीपी सिंह, सुशील, रामेश्वर, मनोज और शहरी क्षेत्र की आशा, आंगनवाड़ी,एएनएम, फार्मासिस्ट सहित अन्य अधिकारी और कर्मचारी उपस्थित हुए।