-डाक कर्मियों ने सुकन्या समृद्धि व प्लास्टिक मुक्त भारत बनाने के लिए किया जागरूक
अयोध्या। 9 अक्टूबर को “अंतर्राष्ट्रीय डाक दिवस“ के अवसर पर सैकड़ों डाक कर्मियों ने जनता को सुकन्या समृद्धि योजना डाक जीवन बीमा तथा प्लास्टिक मुक्त भारत बनाने के लिए जागरूक किया। जागरुकता रैली को फैजाबाद मण्डल के प्रवर अधीक्षक डाकघर आर एन यादव ने रिकाबगंज एवं रोडवेज के लिए हरी झंडी दिखाकर रवाना किया ।
पद यात्रा के दौरान दुकानदार, ठेला तथा राहगीरों को डाक सेवा जन सेवा, सुकन्या समृद्धि योजना, इंडिया पोस्ट आपका दोस्त, प्लास्टिक मुक्त भारत की ओर, बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ स्लोगन से जागरूक किया गया । इस दौरान श्री यादव ने बताया कि 9-15 अक्टूबर तक भारत में राष्ट्रीय डाक सप्ताह मनाया जाता है। साथ ही आजादी के अमृत महोत्सव मना रहा है । आज पहले दिन विश्व डाक दिवस के अवसर पर फैजाबाद मण्डल के सभी डाकघरों में बेटियों के सपनों को पंख देने के लिए सुकन्या समृद्धि योजना, डाक जीवन बीमा तथा बचत योजनाओं से जोड़ने के लिए घर घर सम्पर्क करके डाक सेवाओं से जोड़ा जा रहा है । साथ ही भारत को स्वच्छ बनाने के लिए प्लास्टिक का प्रयोग न करें के लिए जागरूक भी किया जा रहा है ।
11 व 12 अक्टूबर को बचत दिवस तथा डाक जीवन बीमा दिवस के अवसर पर जगह जगह बचत खाता खोलने एवं डाक जीवन बीमा के लिए शिविर आयोजित किया जायेगा । यात्रा के दौरान सीनियर पोस्टमास्टर एस आर गुप्ता, सहायक अधीक्षक जय प्रकाश, निरीक्षक अलका गौड़, डिप्टी पोस्ट मास्टर राम तीरथ वर्मा, मुख्य विपणन अधिकारी सत्येन्द्र प्रताप सिंह, जन सम्पर्क अधिकारी राम सहाय तिवारी, जयशंकर प्रसाद वर्मा, अनुज यादव, मनोज तिवारी, राम प्रसाद सिंह, नरेन्द्र पाण्डेय आदि सैकड़ों डाक कर्मियों मौजूद रहे।