रुदौली-अयोध्या। यातायात जागरूकता,सिंगल यूज पॉलिथीन का प्रयोग बन्द करने व स्वच्छता के विषय को लेकर हमारी रुदौली हमारी जिम्मेदारी उद्घोष के साथ शिक्षा क्षेत्र रुदौली के एलएसडीपी पब्लिक स्कूल गौरियामऊ व रुदौली कोतवाली पुलिस के संयुक्त प्रयास से गांधी जयन्ती पर रैली व गोष्ठी का आयोजन किया गया।बच्चों की रैली को नगर पालिका रुदौली से उपजिलाधिकारी विपिन सिंह,समाजसेवी धर्मदत्त पाठक,तहसीलदार प्रज्ञा सिंह व कोतवाल विश्वनाथ यादव,ईओ रणविजय सिंह ने संयुक्त रूप से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।अधिकारियों के साथ नगर पालिका से रैली रुदौली कोतवाली तक आई,जहाँ कोतवाली परिसर में गोश्ठी का आयोजन किया गया,गोष्ठी का शुभारम्भ अतिथियों द्वारा महात्मा गांधी के प्रतिमा पर पुष्पार्पण कर किया गया।जिसके उपरांत समाजसेवी व एलएसडीपी पब्लिक स्कूल के संस्थापक धर्मदत्त पाठक ने सभी अतिथियों को गांधी जी की प्रतिमा व अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया। मुख्य अतिथि उपजिलाधिकारी रुदौली विपिन सिंह ने स्कूल के जागरूकता के प्रति इस प्रयास की सराहना करते हुए महात्मा गांधी के जीवन चक्र पर प्रकाश डाला व,बच्चों को अपने आस पास स्वच्छ्ता रखने व अपने अभिभावकों से भी स्वच्छ्ता को अपनाने,यातायात नियमों के पालन करने की बात कही।क्षेत्राधिकारी रुदौली डॉ धर्मेंद्र यादव ने बच्चों व उपस्थित लोगों को महात्मा गांधी के बारे में बताया व सभी से सिंगल यूज़ पॉलिथीन के प्रयोग को बंद करने की अपील की।सीओ ने बच्चों को थाने में कैसे काम होता है इसकी जानकारी भी दी।तहसीलदार प्रज्ञा सिंह ने उपस्थित लोगों व बच्चो को महात्मा गांधी के जीवन से सीख लेने व सदा सत्य बोलने की बात कही,उन्होंने सभी से स्वच्छ्ता को अपनाने व यातायात नियमो के प्रति जागरूक होने की बात कही।कोतवाल रुदौली विश्वनाथ यादव ने भी अपने संबोधन में उपस्थित लोगों को यातायात जागरूकता, स्वच्छ्ता के प्रति जागरूक किया व पॉलीथिन के प्रयोग को बंद करने की अपील की।प्रवक्ता आशीष शर्मा ने उपस्थित लोगों व बच्चो को स्वच्छ्ता व पॉलिथीन का प्रयोग न करने की शपथ दिलाई।कार्यक्रम का संचालन स्वयं प्रधानाचार्य आदित्य पाठक ने कीया।इस दौरान पशु चिकित्साधिकारी महेश कुमार,नायब रुदौली,सामाजिक कार्यकर्ता संजय अग्रवाल,खलील अहमद,मो यूनुस, चौकी प्रभारी किला संतोष त्रिपाठी,नयागंज चौकी प्रभारी राम खिलाड़ी,उपनिरीक्षक आशीष यादव व अशोक कुमार सहित एलएसडीपी पब्लिक स्कूल का समस्त स्टाफ मौजूद रहा।
Tags ayodhya Ayodhya and Faizabad Rudauli यातायात जागरूकता व स्वच्छता को लेकर निकली जागरूता रैली
Check Also
पुराने आवास की गिरी छत, दबकर युवक की मौत
-विधायक और एसडीएम ने घटना स्थल पर पहुंचकर ली जानकारी रुदौली। कोतवाली रुदौली के ग्राम …