अयोध्या। राष्ट्रीय आयोडीन अल्पता विकार नियन्त्रण कार्यक्रम के अन्तर्गत आयोडीन युक्त नमक एवं आयोडीन युक्त आहार एवं खाद्य पदार्थो के प्रयोग को बढावा देने एवं व्यवहार में लाने के लिये आमजन में प्रचार-प्रसार व जागरूकता लाने के लिए रैली निकाली गयी। रैली का विषय “प्रतिदिन आयोडीन युक्त नमक का सेवन से जीवन में बौद्धिक क्षमता में वृद्धि और घेंघा रोग से मुक्ति पायें” पर चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग जनपद अयोध्या द्वारा मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा0 सी0बी0 द्विवेदी के नेतृत्व में कम्पोजिट विद्यालय, अंगूरीबाग, नगर क्षेत्र अयोध्या से विद्यालय के बच्चों के साथ-साथ नगर क्षेत्र की ए0एन0एम0 एवं आशा शामिल रही। रैली का नेतृत्व अर्बन नोडल अधिकारी डा0ए0के0सिंह,जिला कार्यक्रम प्रबंधक राम प्रकाश पटेल,जिला कम्यूनिटी प्रोसेस प्रबंधक अमित कुमार, प्रधानाध्यापिका श्रीमती तहसीन बानो, अर्बन कोआर्डीनेटर सुशील, श्रीमती आरती निषाद शिक्षा मित्र, प्रशिक्षु बी0टी0सी0 प्रियांशी एवं वी0पी0सिंह द्वारा किया गया। मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने आम जन से अपील किया कि वे अपने परिवार के सभी सदस्यों एवं बच्चों को आयोडीन प्रचुरता वाले खाद्य पदार्थ अवश्य दें जिससे कि थॉयराइड के विकार एवं घेंघा रोग से बचाया जा सके एवं बच्चों का समुचित विकास हो।ग्लोबल आई0डी0डी0 दिवस पूरे विश्व में प्रत्येक वर्ष 21 अक्टूबर को मनाया जाता है। रैली उपरान्त विद्यालय के बच्चों के बीच आयोडीन को बढ़ावा देने एवं आयोडीन की कमी से होने वाले विकारों पर चित्रकला प्रतियोगिता आयोजित करायी गयी एवं बच्चों को पुरस्कार भी वितरित किया गया।
20
previous post