-छात्र-छात्राओं व शिक्षकों ने दिया एड्स से बचाव का संदेश
अयोध्या । सोमवार को 1 दिसम्बर को विश्व एड्स दिवस के अवसर पर देवकाली स्थित डॉ. बृजकिशोर होम्योपैथिक मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में जागरूकता रैली का आयोजन किया गया। प्राचार्य डॉ. आशीष कुमार सिंह के नेतृत्व में कम्युनिटी मेडिसिन विभाग द्वारा निकाली गई इस रैली में कॉलेज के शिक्षक-शिक्षिकाओं के साथ बड़ी संख्या में छात्र-छात्राओं ने प्रतिभाग किया।
यह रैली मेडिकल कॉलेज कैंप से देवकाली पुलिस चौकी तक निकाली गई थी। वहीं रैली के दौरान प्रतिभागियों ने एड्स से बचाव, जागरूकता और सुरक्षित व्यवहार को बढ़ावा देने वाले संदेशों के माध्यम से लोगों को जागरूक किया। प्राचार्य डॉ. आशीष कुमार सिंह ने बताया कि विश्व एड्स दिवस मनाने का उद्देश्य आमजन में एड्स महामारी के प्रति जागरूकता बढ़ाना है। एड्स एक लाइलाज बीमारी है, जिससे केवल सतर्कता और जागरूक रहकर ही बचाव संभव है।