कायस्थ सेवा समाज ने लोगों को वितरित किया मास्क
अयोध्या । कोरोना वायरस से बचाव के लिए एक जागरूकता अभियान शहर के रिकाबगंज चौराहे पर सीओ सिटी अरविन्द चौरसिया के उपस्थिति में कायस्थ सेवा समाज द्वारा किया गया। इस अवसर पर संगठन के अध्यक्ष विजेश श्रीवास्तव ने कहा कि आज समाज में कोरोना वायरस के सम्बन्ध में अनेक भ्रांतियां फैली हुई हैं जिस पर लोगो को जागरूक करने की आवश्यकता है। सभी को स्वक्छता के प्रति जागरूक करने के परिप्रेक्ष्य में संस्था द्वारा लोगो को मास्क वितरित कर संवाद के माध्यम से जागरूक किया गया है। सीओ सिटी अरविन्द चौरसिया ने बताया कि सरकार द्वारा वृहद स्तर पर कोरोना वायरस से निपटने की व्यवस्था की है। इसमें सामाजिक संस्थाओ द्वारा भी लोगो को जागरूक किये जाने हेतु अपनी सहभागिता बढ़ाये जाने की ओर कायस्थ सेवा समाज द्वारा एक अच्छी पहल है।उन्होंने कहा कि जो भी सर्दी, जुखाम, खांसी, बुखार से पीड़ित है वे मास्क का प्रयोग ज़रूर करें। इससे इसके रोकथाम में ज्यादा असर होगा। इस अवसर पर कार्यकारी अध्यक्ष राजेश श्रीवास्तव महामंत्री अंकुर श्रीवास्तव, कोषाध्यक्ष के०सी० श्रीवास्तव, महासचिव संजय श्रीवास्तव कार्यकारी महामंत्री अभय सिन्हा, कार्यकारी महासचिव मनीष श्रीवास्तव, अमरेंद्र श्रीवास्तव, राजेश श्रीवास्तव नीरज श्रीवास्तव, अर्पित श्रीवास्तव, अभिजीत श्रीवास्तव प्रीतम सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे।