-स्काउटिंग में सराहनीय कार्य के लिए दिया गया सम्मान
अयोध्या। भारत स्काउट और गाइड उ.प्र. की प्रादेशिक कार्यकारिणी बैठक में जनपद से बेसिक शिक्षा विभाग के बरसाती राही को स्काउटिंग में सराहनीय योगदान प्रदान करने हेतु प्रादेशिक मुख्यायुक्त आईएएस डॉ प्रभात कुमार ने मेडल ऑफ मेरिट से सम्मानित किया गया। जवाहर भवन लखनऊ में आयोजित बैठक में प्रादेशिक कमिश्नर स्काउट डॉ राजेश मिश्रा एवं कोषाध्यक्ष एवं निदेशक कोषागार उत्तर प्रदेश आलोक श्रीवास्तव भी उपस्थित रहे।
अवार्ड प्रदान करने में प्रादेशिक सचिव आनंद सिंह रावत, प्रादेशिक संगठन आयुक्त राजेंद्र सिंह हंसपाल,कामिनी श्रीवास्तव, प्रादेशिक प्रशिक्षण आयुक्त अरविंद कुमार श्रीवास्तव,देवकी शोभित भी उपस्थित रही। श्री राही ने इस सम्मान को प्राप्त करने का पूरा श्रेय जिला स्काउट मास्टर अनूप मल्होत्रा को दिया। उनके अवार्ड प्राप्त बेसिक स्काउटिंग के प्रशिक्षकों ने अपार हर्ष व्यक्त किया है।
श्री राही को सम्मान मिलने पर जिला विद्यालय निरीक्षक राकेश कुमार ,जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी संतोष कुमार देव पांडेय,खण्ड शिक्षा अधिकारी मिल्कीपुर ऋचा सिंह,जिला मुख्यायुक्त डॉ रामसुरेश मिश्र,संरक्षक डॉ वीरेन्द्र कुमार त्रिपाठी, जिला कमिश्नर स्काउट देवी प्रसाद वर्मा व जिला आयुक्त गाइड मधुबाला कनौजिया,जूनियर शिक्षक संघ के अध्यक्ष अरुण कुमार तिवारी, महामंत्री चंद्रजीत यादव, जिला संगठन आयुक्त विवेकानंद पांडेय,जिला कोषाध्यक्ष गिरीश चन्द्र वैश्य ,जिला गाइड कैप्टन नीधि महेन्द्रा आदि ने बधाई दी।