रामकथा संग्रहालय एवं आर्ट गैलरी ने किया आयोजन
अयोध्या। अंतरराष्ट्रीय रामकथा संग्रहालय एवं आर्ट गैलरी के तत्वावधान में अंतरराष्ट्रीय संग्रहालय दिवस के अवसर पर आयोजित किए जा रहे अंतरराष्ट्रीय संग्रहालय सप्ताह के तहत शुक्रवार को निःशुल्क कलात्मक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। कलाकारों, शिक्षकों व विद्यार्थियों द्वारा संग्रहालय का नियमित भ्रमण पांच दिनों तक चलता रहा।
चित्रकला प्रतियोगिता के विभिन्न वर्ग में प्रथम पुरस्कार के लिए कृपा शंकर गुप्त, द्वितीय पुरस्कार आशा गुप्ता, तृतीय पुरस्कार प्रवीण कुमार व सांत्वना पुरस्कार के रूप में रिया प्रजापति, कंचन मौर्या, प्रिया रावत, सोनाली मौर्या, अनुज श्रीवास्तव व खुशबू जायसवाल को सम्मानित किया गया। मुख्य अतिथि के रूप में कला मर्मज्ञ मानस तिवारी तथा विशिष्ट अतिथि के रूप में कवि व चित्रकार गया प्रसाद आनन्द व अन्य अतिथियों के रूप में मनीराम विश्वकर्मा, कला वीथिका सहायक अनुपमा सिंह, शिव कुमार, वीरेन्द्र कुमार, रुचिता यादव, कामिनी शर्मा, वन्दना शाह,अरुण कुमार, इमरान खान ने आर्शीवचन दिया।
सम्मान समारोह में बस्ती से आये हुए मूर्तिकार प्रवीण कुमार ने संग्रहालय को भरत की हस्त निर्मित एक बड़ी मूर्ति व खुशबू जायसवाल ने एक पेन्टिंग भेंट की। उत्कृष्ट छायाचित्रों व अन्य कलाकृतियों की प्रदर्शनी का भी आयोजन हुआ। संग्रहालय के उपनिदेशक योगेश कुमार व कार्यक्रम संयोजक एसबी सागर ने संयुक्त रूप से आए सभी कलाकारों, अतिथियों व दर्शकों को संग्रहालय के बारे में विस्तृत जानकारी देते हुए आभार व्यक्त किया।