ग्रामीण डाक जीवन बीमा किसानों के लिए खास योजना: दुर्गापाल

अयोध्या। मण्डलीय डाकघर कार्यालय में फैजाबाद व् आंबेडकरनगर के विगत वित्तीय वर्ष विभिन्न क्षेत्रो में उत्कृष्ट कार्य करने वाले दर्जनों ग्रामीण डाक सेवको तथा डाक सर्वेक्षक को सम्मानित किया गया। इस अवसर पर मण्डल के प्रवर अधीक्षक डाकघर जेबी दुर्गापाल ने उपस्थित डाक कर्मियों को सम्बोधित करते हुए कहा कि अपने कार्य व्यवहार से डाक विभाग ग्राहकों के दिल में जगह बनाये हुए है इस पर कायम रहने के लिए हमे ग्राहकों को अधिक से अधिक सुविधा देना होगा। साथ ही उन्होंने कहा कि आज से नये लक्ष्यों की पूर्ति के लिए अपने क्षेत्र के सम्मानित जनता को सूचीबध करके जोड़ने का कार्य प्रारम्भ कर दें उन्होंने ग्रामीण डाक जीवन बीमा के बारे में बताते हुए कहा कि ग्रामीणों एवं गरीब किसानो के लिए यह खास बीमा योजना किसी बीमा कम्पनी से सस्ती एव अधिक फायदेमंद है लेकिन अधिक ग्रहकों को इसके बारे में जानकारी नही होने से वह अन्य महगी बीमा कम्पनी कि पालसी ले लेते है जिससे उन्हें घाटा उठाना पड़ता है। इस दौरान उत्कृष्ट शाखा पोस्टमास्टर वीरेंद्र पाण्डेय, धेमा वैश्य, पूनम सिंह, कोटसराय, राजेन्द्र प्रसाद यादव, अमरनाथ, दिनेश यादव, चन्द्रकांत आदि सम्मानित किया गया। संचालन मुख्य विपणन अधिकारी सत्येन्द्र प्रताप सिंह ने करते हुए विभागीय योजनाओं को बारे में बताया। इस दौरान अकबरपुर के सहायक अधीक्षक आर के यादव ने डाक विभाग में आधार, इण्डिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक तथा बचत योजनाओं के बारे में बताते हुए कहा कि आधार की सुविधा सभी दो पद वाले डाकघरों में मुहैया करा दिया गया है ग्राहक ग्रामीण डाकघरों में इसका लाभ ले सकते हैं द्य इस अवसर सहायक अधीक्षक एस आर भारती, ए के सिंह, डाक निरीक्षक रोहित कुमार, सोभनाथ, सिंकू रावत, मनोज कुमार, अमित यादव, जयशंकर प्रसाद वर्मा, डाक सर्वेक्षक जय प्रकाश सिंह, अम्बिका यादव, पवन गुप्ता, घनश्याम पाण्डेय सहित दर्जनों मौजूद रहे।