बाबूराम पाण्डेय हरिदास की पचीसवी पुण्यतिथि 6 को
अयोध्या। अशफ़ाक़ उल्ला खा मेमोरियल शहीद शोध संस्थान के प्रबंध निदेशक सूर्यकांत पाण्डेय ने कहा कि अवधी ने अयोध्या, आध्यात्म और आदर्श की विश्वव्यापी पहचान प्रदान किया। उन्होंने कहा कि अवधी साहित्य, सनातन परंपरा का सर्वाधिक महत्वपूर्ण संवाहक है। मर्यादा पुरुषोत्तम को जन जन तक पहुंचाने में महत्वपूर्ण भूमिका अदा किया।
श्री पाण्डेय सिविल लाइन स्थित एक होटल में पत्रकार वार्ता में यह बातें कहीं। उन्होंने बताया कि आगामी 6 जनवरी को सनेथू तिराहे पर प्रातःकाल 11 बजे से प0 बाबूराम पाण्डेय हरिदास जी की पचीसवी पुण्यतिथि आयोजित की जा रहीं हैं। इस आयोजन में हरिदास के संस्कार गीतों एवं भजनों को अयोध्या शोध संस्थान को उनके कनिष्ठ पुत्र केशव राम पाण्डेय राम दास द्वारा प्रदान किया जाएगा। संस्थान ने इसके संरक्षण और प्रकाशन का आश्वासन दिया है।
उन्होंने बताया कि समारोह में वरिष्ठ साहित्यकार यतींद्र मिश्रा, महंत गिरीश पति त्रिपाठी, के अलावा अवधी के ख्यातिलब्ध साहित्यकार डा राम बहादुर मिश्रा ने शामिल होने की स्वीकृति प्रदान किया है। इस समारोह के लिए स्वागत समिति का गठन किया गया है जिसके अध्यक्ष पूर्व प्रधान रामायण पाण्डेय तथा राम रसायन पाण्डेय, विवेक पाण्डेय, कपीन्द्र पाण्डेय, कृष्ण कुमार पाण्डेय के के, अंकित पाण्डेय सदस्य होगें।
संस्थान के प्रबंध निदेशक ने बताया कि समारोह में उनके संस्कार गीत, भजन की प्रस्तुत किया जाएगा। रचनाओं की प्रस्तुति हरिदास द्वारा गठित टीम करेगी। पत्रकार वार्ता में विकास सोनकर, विक्रम निषाद, शिवम् विश्वकर्मा, विनीत कनौजिया आदि मौजूद रहे।