अयोध्या। डॉ0 राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय द्वारा आयोजित पी-एच0डी0 सामान्य प्रवेश परीक्षा (सीइटी-2020) रविवार को प्रातः 10 बजे से विभिन्न केन्द्रों पर प्रारम्भ हुई। विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो0 रविशंकर सिंह ने कोविड-19 के अनुपालन में विभिन्न केन्द्रों का औचक निरीक्षण किया। जिसमें परिसर में स्थित प्रचेता एवं दीक्षा भवन सहित अन्य केन्द्रों के परीक्षा की शुचिता को परखा। इसी क्रम में विश्वविद्यालय के कुलसचिव उमानाथ ने भी विभिन्न केन्द्रों का निरीक्षण किया। पी-एच0डी0 सामान्य प्रवेश परीक्षा सुबह 10 से प्रारम्भ हुई जिसमें जनपद के 7 केन्द्रों पर कुल 3503 परीक्षार्थी पंजीकृत थे। इसमें 2434 परीक्षार्थियों ने प्रवेश परीक्षा दी।
प्रवेश परीक्षा समन्वयक प्रो0 शैलेन्द्र कुमार वर्मा ने बताया कि कुलपति के निर्देश पर जनपद के सात केन्द्रों पर कुल 27 विषयों की प्रवेश परीक्षा कोविड-19 के सुरक्षा उपायों के साथ सकुशल सम्पन्न हो गई। इस परीक्षा में कुल 16 पर्यवेक्षक विश्वविद्यालय द्वारा नियुक्त किए गए थे। इसके साथ ही दो सचल टीम भी बनाई गई थी जिन्होंने विभिन्न केन्द्रों का औचक निरीक्षण किया। कोई परीक्षार्थी अनुचित साधन का प्रयोग करते हुए पकड़ा नही गया। परीक्षा की पारदर्शिता को बनाये रखने के लिए प्रवेश-पत्र में आधार नम्बर भी जोड़ा गया था। बाहर के परीक्षार्थियों की सुविधा के लिए प्रवेश पत्र पर क्यू आर कोड भी अंकित किया गया। प्रो0 वर्मा ने बताया कि परीक्षा की शुचिता बनाये रखने के लिए प्रवेश के उपसमन्वयक डॉ0 नरेश चौधरी, डॉ0 नीलम यादव, डॉ0 गीतिका श्रीवास्तव, डॉ0 अभिषेक सिंह, डॉ0 राजेश सिंह कुशवाहा, डॉ0 आशुतोष सिंह, प्रोग्रामर रवि मालवीय के विशेष भूमिका रही।
Tags ayodhaya Ayodhya and Faizabad Dr. Ram Manohar Lohia Avadh University Ayodhya अवध विश्वविद्यालय की पी-एच.डी. प्रवेश परीक्षा सम्पन्न
Check Also
किसानों ने रिलायंस कंपनी पर जबरन भूमि हड़पने का लगाया आरोप
-तहसीलदार ने कहा टीम गठित कर दी गयी है, किसी भी किसान के साथ जबरदस्ती …