-कुलपति ने सेवानिवृत्त शिक्षकों व कर्मचारियों को किया सम्मानित
अयोध्या। डॉ. राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय के 47 वां स्थापना दिवस पर शुक्रवार को परिसर स्थित स्वामी विवेकानंद सभागार में सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन एवं विश्वविद्यालय के सेवानिवृत्त शिक्षकों एवं कर्मचारियों को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम की शुरूआत विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो0 रविशंकर सिंह व विश्वविद्यालय की प्रथम महिला श्रीमती लालिमा सिंह द्वारा मॉ सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्ज्वलन के साथ किया।
सांस्कृतिक कार्यक्रम की शुरूआत छात्रा आयुषि त्रिपाठी ने गणेश वंदना से की।
परिसर की छात्राओं ने मिथिला की विवाह लोक गीत की मनोहारी प्रस्तुति कर श्रोताओं का भाव-विभोर कर दिया। सांस्कृतिक कार्यक्रम में छात्र-छात्राओं ने देश भक्ति गीत संदेशे आते है…. व मेरी जान तिरंगा है….का मंचन कर श्रोताओं को भक्ति भावना से ओत-प्रोत कर दिया। कार्यक्रम में विभिन्न प्रांतों के गीतो पर छात्राओं ने नृत्य प्रस्तुत किया। वहीं छात्रों द्वारा समाज में कई बीमारियों के इलाज में अंध विश्वासो के प्रति जागरूक करने के लिए नाट्य मंचन कर श्रोताओं का सचेत किया। छात्रो ने योग पर आधारित प्रदर्शन किया। कार्यक्रम में एमबीए, बीटेक, एमसीए, योगोपचार, बी.फार्मा एवं संगीत विभाग सहित अन्य विभागों के छात्र-छात्राओं ने मनोहारी प्रस्तुति देकर श्रोताओं का ध्यान खींचा।
सांस्कृतिक कार्यक्रम के दौरान कुलपति प्रो0 रविशंकर, प्रथम महिला श्रीमती लालिमा सिंह की उपस्थिति में समस्त संकायाध्यक्ष प्रो0 चयन कुमार मिश्र, प्रो0 अजय प्रताप सिंह, प्रो0 अशोक शुक्ल, डॉ0 अशोक कुमार राय व कुलसचिव उमानाथ ने विश्वविद्यालय के सेवानिवृत्त शिक्षकों एवं तृतीय व चतृर्थ श्रेणी के कर्मचारियों को स्मृति चिन्ह, ग्रन्थ एवं अंगवस्त्रम भेटकर सम्मानित किया। इस अवसर कुलपति प्रो0 सिंह ने समस्त विश्वविद्यालय परिवार को विश्वविद्यालय स्थापना दिवस पर बधाई देते हुए कहा कि सभी के प्रयास से विश्वविद्यालय चलता है। इसमें सभी का महत्वपूर्ण योगदान होता है।
हमें विश्वविद्यालय की तरक्की के लिए निरन्तर प्रयास करते रहना है। अंत में कुलपति ने विश्वविद्यालय के सेवानिवृत्त शिक्षकों एवं कर्मचारियों को मंगलकामनाओं के साथ दीर्घायु होने की कामना की। सांस्कृतिक कार्यक्रम के पूर्व विश्वविद्यालय अधिष्ठाता छात्र कल्याण प्रो0 नीलम पाठक द्वारा अतिथियों एवं छात्र-छात्राओं का स्वागत करते हुए विश्वविद्यालय स्थापना की रूपरेखा प्रस्तुत की। कार्यक्रम में छात्राओं द्वारा कुलगीत का प्रस्तुतिकरण किया। अतिथियों का स्वागत पुष्पगुच्छ भेटकर किया गया।
कार्यक्रम का संचालन पारितोष एवं अंशिता द्वारा किया गया। इस अवसर पर प्रो0 एमपी सिंह, प्रो0 एसएस मिश्र, प्रो0 जसवंत सिंह, प्रो0 के0के0 वर्मा, प्रो. फारूख जमाल, प्रो0 आरके तिवारी, प्रो0 अनूप कुमार, प्रो0 गंगाराम मिश्र, प्रो0 सिद्धार्थ शुक्ल, प्रो0 शैलेन्द्र कुमार, प्रो0 आरके सिंह, प्रो0 शैलेन्द्र वर्मा, प्रो0 विनोद श्रीवास्तव, प्रो0 तुहिना वर्मा, सहायक कुलसचिव डॉ. रीमा श्रीवास्तव व मो. सहील, डॉ0 अनिल कुमार, डॉ. शैलन्द्र कुमार सिंह, डॉ0 विजयेन्दु चतुर्वेदी, डॉ0 प्रियंका श्रीवास्तव, डॉ0 राजेश सिंह कुशवाहा, डॉ0 वन्दिता पाण्डेय, डॉ0 नीलम सिंह, डॉ0 महेन्द्र सिंह, डॉ0 विनय मिश्र, डॉ0 मीनू वर्मा, इंजीनियर शाम्भवी शुक्ला, इंजीनियर मनीषा यादव, इंजीनियर अनुराग सिंह, इंजीनियर राजीव कुमार, डॉ0 स्वाति सिंह, डॉ0 प्रत्याशा मिश्रा, डॉ0 अंशुमान पाठक, डॉ0 नेहा सहित बड़ी संख्या में शिक्षक, कर्मचारी एवं छात्र-छात्राएं उपिस्थत रहे।