अयोध्या। देशव्यापी लॉकडाउन में डॉ0 राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो0 मनोज दीक्षित ने कुलपति आवास पर सोशल डिस्टेंसिंग के प्रोटोकाल का अनुपालन करते हुए अधिकारियों के साथ महत्वपूर्ण बैठक की। बैठक में स्ववित्तपोषित महाविद्यालयों में कार्यरत शिक्षकों एवं कर्मचारियों के वेतन एवं छात्रों की फीस के सम्बन्ध में चर्चा की गई। गत दिवस उत्तर प्रदेश शासन द्वारा जारी पत्र के सम्बन्ध में जिसमें प्रदेश में संचालित स्ववित्तपोषित महाविद्यालयों में कार्यरत शिक्षकों, कर्मचारियों एवं छात्रों का विवरण प्रारूप पर पूर्ण कर यथाशीघ्र उपलब्ध कराने का आदेश दिया गया था। इस प्रारूप में स्ववित्तपोषित महाविद्यालयों में संचालित पाठयक्रम, विगत तीन वर्षों की औसत आय का विवरण, संचालित पाठ्यक्रमों में विगत तीन वर्षों में छात्रों की औसत संख्या, शिक्षकों की संख्या एवं उनका वेतन तथा कर्मचारियों की संख्या एवं वेतन का विवरण उपलब्ध कराना है। इस सम्बन्ध में विश्वविद्यालय द्वारा महाविद्यालयों को सूचना भेज दी गई है। जिसे शीघ्र पूरित करते हुए विश्वविद्यालय की ई-मेल आई.डी. तमहपेजतंत/तउसंनण्ंबण्पद पर उपलब्ध कराना है। जिससे शासन को यथाशीघ्र वस्तु स्थिति से समयानुसार अवगत कराया जा सके। बैठक में कुलपति ने 03 मई तक लॉकडाउन को देखते हुए परिसर को सैनिटाइज कराने के लिए सम्बन्धित को आदेश प्रदान किया है। लॉकडाउन के उपरांत अवशेष परीक्षाओं एवं उत्तर पुस्तिकाओं के मूल्यांकन की योजना पर भी चर्चा की गई। बैठक में प्रति कुलपति प्रो0 एस0एन0 शुक्ल, परीक्षा नियंत्रक उमानाथ, उपकुलसचिव विनय कुमार सिंह, प्रोग्रामर रवि मालवीय उपस्थित रहे।
Tags ayodhya Ayodhya and Faizabad Dr. Ram Manohar Lohia Avadh University Ayodhya कर्मचारियों व छात्रों का अवध विवि ने मांगा ब्यौरा स्ववित्तपोषित महाविद्यालयों से शिक्षकों
Check Also
केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह को बर्खास्त करने की मांग
-कांग्रेस अनुसूचित जाति विभाग के पदाधिकारियों ने नगर मजिस्ट्रेट को सौंपा राष्ट्रपति को सम्बोधित ज्ञापन …