आल इंडिया हैंडबाल प्रतियोगिता में अवध विश्वविद्यालय ने बनाई जगह

by Next Khabar Team
A+A-
Reset

प्रतियोगिता का फाइनल आज

अयोध्या। डॉ0 राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय के क्रीड़ा परिषद द्वारा आयोजित उत्तर क्षेत्रीय अंतर विश्वविद्यालयीय हैंडबाल प्रतियोगिता के चौथे दिन प्रतियोगिता के मुख्य अतिथि अवध विश्वविद्यालय के कार्य परिषद सदस्य ओम प्रकाश सिंह और जनसंचार एवं पत्रकारिता विभाग के समन्वयक डॉ0 विजयेन्दु चतुर्वेदी ने प्रतिभागी खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर खेल का शुभारम्भ किया। आज की खेल प्रतियोगिता में चार टीमें पंजाब यूनिवर्सिटी चंडीगढ़, पंजाबी यूनिवर्सिटी पटियाला, दिल्ली यूनिवर्सिटी दिल्ली और डॉ0 राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय, अयोध्या के बीच देर शाम तक प्रथम, द्वितीय, तृतीय एवं चौथे स्थान के लिये प्रतियोगिता हो रही है। इनमें से दो सबसे बेहतर टीमें कल 07 जनवरी, 2020 को फाइनल मैच खेलेंगी।
आयोजन सचिव डॉ0 संतोष कुमार गौड़ ने बताया कि तीसरे दिन के खेल के बाद चार टीमों पंजाब यूनिवर्सिटी चंडीगढ़, पंजाबी यूनिवर्सिटी पटियाला, दिल्ली यूनिवर्सिटी दिल्ली और अवध विश्वविद्यालय, अयोध्या ने आल इंडिया हैंडबॉल पुरुष प्रतियोगिता 2020 के लिए क्वालीफाई कर लिया है। डॉ0 गौड़ ने बताया कि कल प्रातः 11 बजे विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो0 मनोज दीक्षित द्वारा सभी विजेता टीमों को ट्रॉफी देकर पुरस्कृत किया जाएगा। आयोजन संयोजक डॉ0 मुकेश कुमार वर्मा ने बताया कि 1993 से 27 साल बाद पहली बार अवध विश्वविद्यालय की टीम ने आल इंडिया हैंडबाल प्रतियोगिता में अपनी जगह बनाई है। डॉ0 वर्मा ने बताया कि कुलपति जी की प्रेरणा एवं मार्गदर्शन से ही विश्वविद्यालय खेल में दिन प्रतिदिन नये आयाम स्थापित कर रहा है। इस अवसर पर निर्णायको में डॉ0 सुमंत पांडे, तौहिद, शिव करण सिंह, कौशल दीक्षित, मो0 इरफान, जीतेन्द्र, धु्रव, अरशद खान, अजय श्रीवास्तव, आलोक मिश्रा, गोविंद निषाद, पंकज पांडे, हेमंत कुमार, प्रवीन मिश्रा, पंकज यादव, धर्मेंद्र सिंह, सरवरे आलम, राजेन्द्र प्रताप सिंह, ओम शिव तिवारी, अतुल वर्मा, अंकित सिंह ने अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। इस अवसर पर डॉ0 शैलेंद्र कुमार वर्मा, टीम कोच परमिंदर सिंह, डॉ0 अनिल मिश्रा, डॉ0 कपिल राणा, डॉ0 त्रिलोकी यादव, डॉ0 अनुराग पांड़े, योगेश्वर सिंह, देवेंद्र वर्मा, डॉ0 प्रतिभा त्रिपाठी, मोहिनी पांडेय, रंजीत मौर्य, ब्रजराज यादव, सागर त्रिपाठी और विभिन्न विश्वविद्यालयों से आये टीम मैनेजर, प्रशिक्षक, स्वयंसेवी, खेल प्रेमियों की भारी संख्या में उपस्थिति रही।

नेक्स्ट ख़बर

अयोध्या और आस-पास के क्षेत्रों में रहने वालों के लिए एक महत्वपूर्ण सूचना स्रोत है। यह स्थानीय समाचारों के साथ-साथ सामाजिक और सांस्कृतिक घटनाओं की प्रामाणिकता को बनाए रखते हुए उपयोगी जानकारी प्रदान करता है। यह वेबसाइट अपने आप में अयोध्या की सांस्कृतिक और धार्मिक विरासत का एक डिजिटल दस्तावेज है।.

@2025- All Right Reserved.  Faizabad Media Center AYODHYA

Next Khabar is a Local news Portal from Ayodhya