पर्यावरण संरक्षण के लिए चलाई जा रही मुहिम
अयोध्या। डॉ0 राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो0 मनोज दीक्षित के दिशा-निर्देशन में विश्वविद्यालय के मुख्य परिसर एवं आई0ई0टी0 संस्थान में विगत माह की तरह 01 नवम्बर को नो व्हीकल जोन मनाया गया। इस सम्बन्ध में विश्वविद्यालय के मुख्य नियंता प्रो0 आर0एन0 राय के नेतृत्व में प्राक्टोरियल टीम सुबह 10 बजे से मुख्य परिसर के द्वार पर पेट्रोल एवं डीजल चालित वाहन परिसर में प्रवेश से रोकते हुए दिखाई दिये। प्राक्टोरियल टीम परिसर में ई-वाहन से चेकिंग करते हुए छात्र-छात्राओं को कुलपति के पर्यावरण संरक्षण की इस मुहिम के प्रति जागरूक करते हुए दिखाई दिये। इसके साथ ही समस्त विभागों के विभागाध्यक्ष, निदेशक, समन्वयकों, शिक्षकों, कर्मचारियों से सहयोग की अपील करते हुए बताया कि पर्यावरण संरक्षण की दिशा में यह पहला विश्वविद्यालय बन गया है। विदित हो कि कुलपति के इस मुहिम को विगत माह से ही दोनों परिसरों में दुपहिया वाहन बिना हेल्मेट एवं बिना सीट बेल्ट के कारो को परिसर में प्रवेश नही दिया जा रहा है। इसका प्राक्टोरियल बोर्ड के सदस्यों एवं सुरक्षा कर्मियों द्वारा कड़ाई से पालन कराया जा रहा है। विश्वविद्यालय के दोनों परिसरों में मुख्य नियंता प्रो0 आर0 एन0 राय, डॉ0 शैलेन्द्र वर्मा, डॉ0 राजेश सिंह कुशवाहा, डॉ0 विनय मिश्र, डॉ0 बृजेश भारद्धाज, डॉ0 रवि पाण्डेय, डॉ0 सुधीर श्रीवास्तव, डॉ0 समरेन्द्र सिंह, इं0 रमेश मिश्र, इं0 परिमल त्रिपाठी, डॉ0 संजीत पाण्डेय, डॉ0 अनुराग तिवारी, डॉ0 सूरज सिंह, डॉ0 विवेक उपाध्याय, डॉ0 महेन्द्र पाल, डॉ0 योगेश दीक्षित, जुलियस कुमार सहित सुरक्षाकर्मी तैनात रहे।