दीक्षांत समारोह में भी शामिल होंगे मऊशिवाला जूनियर हाईस्कूल के बच्चे
अयोध्या। डॉ राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय पुरातन छात्र सभा ने मसौधा ब्लाक के पूर्व माध्यमिक विद्यालय मऊशिवाला को गोद लेने का ऐलान किया है. अवध विश्वविद्यालय के 19 सितंबर को होने वाले दीक्षांत समारोह में इस स्कूल के बच्चे भी प्रतिभाग करेंगे.
पुरातन छात्र सभा अध्यक्ष ओम प्रकाश सिंह ने बताया कि राज्यपाल आनंदी बेन पटेल और कुलपति आचार्य मनोज दीक्षित के दिशा निर्देशन में इस स्कूल को गोद लिया जा रहा है. स्कूल के प्रधानाध्यापक गोपाल कृष्ण श्रीवास्तव से इस संदर्भ में सारी औपचारिकताएं पूर्ण कर बेसिक शिक्षा अधिकारी को पत्र भेजा जा रहा है। पुरातन छात्र सभा के सचिव डॉ विनोद कुमार चैधरी ने बताया कि इस स्कूल को प्रदेश का सर्वोत्तम स्कूल बनाना है. स्कूल के शिक्षकों के साथ बैठककर कार्य योजना तैयार की जा रही है. स्कूल की खासियत यह है कि यहां पर 102 बालक और 155 बालिकाएं पढ़ने के लिए आती हैं और यह मसौधा ब्लॉक का सर्वाधिक संख्या वाला स्कूल है. स्कूल में प्रोजेक्टर, इनवर्टर, टेबलेट, वाईफाई, विज्ञान और गणित लैब के साथ बच्चों के लिए लाइब्रेरी की भी सुविधा उपलब्ध है. स्टूडेंट पुलिस कैडेट कार्यक्रम भी चलाया जाता है, इसके नोडल अधिकारी सीओ सिटी हैं.
प्रधानाध्यापक गोपाल कृष्ण श्रीवास्तव अवध विश्वविद्यालय के पुरातन छात्र भी हैं और यहां का अधिकांश शिक्षण स्टाफ भी विद्यालय का पुरातन छात्र है. प्रधानाध्यापक ने पुरातन छात्र सभा द्वारा स्कूल को गोद लिए जाने पर हर्ष व्यक्त करते हुए कहा कि हमारा स्कूल अब प्रदेश के स्कूलों में अव्वल होगा।