अयोध्या। केन्द्रीय माध्यमिक शिक्षा परिषद दिल्ली द्वारा इण्टरमीडिएट का परीक्षाफल घोषित किया गया। जनपद के अवध इंटरनेशनल स्कूल ने इस वर्ष बोर्ड परीक्षा में विद्यालय के 135 छात्र-छात्राओं ने प्रतिभाग किया था। विद्यालय का परीक्षा परिणाम 99.26 प्रतिशत रहा। मानवेन्द्र शर्मा ने स्कूल में सर्वाधिक 95.6 प्रतिशत अंक प्राप्त करके प्रथम स्थान प्राप्त किया तथा यश सूर्यवंशी ने 94.4 प्रतिशत अंक प्राप्त करके द्वितीय स्थान प्राप्त किया। विद्यालय के 7 छात्र-छात्राओं ने 90 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त कर विद्यालय को गौरान्वित किया। विद्यालय के 27 छात्र-छात्राओं ने 80 प्रतिशत से 89.9 प्रतिशत अंक प्राप्त किया। जबकि विद्यालय के छात्र मानवेन्द्र शर्मा ने भौतिक विज्ञान में और छात्रा मानसी सिंह ने जीव विज्ञान विषय में शत्प्रतिशत अंक प्राप्त करके विद्यालय को गौरान्वित किया। इस उपलब्धि पर विद्यालय प्रबन्धन ने जीव विज्ञान प्रवक्ता विष्णु कुमार गुप्ता एवं भौतिक विज्ञान प्रवक्ता सनीश पाण्डेय के परिश्रम की सराहना की।उत्कृष्ठ परीक्षा फल के लिए स्कूल के संरक्षक अतुल कुमार सिंह, अध्यक्ष अमित कुमार सिंह, निदेशिका श्रीमती कविता सिंह, शान्तनु सिंह एवं प्रधानाचार्य प्रेमेन्द्र कुमार ने छात्र-छात्राओं, शिक्षकों एवं अभिभावकों को बधाई देते हुए बच्चों के उज्जवल भविष्य की कामना की है।
अवध इंटरनेशनल स्कूल का 99.26 प्रतिशत रहा परिणाम
5
previous post