-अवध विश्वविद्यालय के खिलाड़ियों ने अखिल भारतीय अन्तर विश्वविद्यालय किक बॉक्सिंग महिला प्रतियोगिता में एक सिल्वर और 6 ब्रॉन्ज मेडल प्राप्त किए
अयोध्या। वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय, जौनपुर में आयोजित अखिल भारतीय अन्तर विश्वविद्यालय किक बॉक्सिंग महिला प्रतियोगिता के अंतिम दिन शानिवार को डॉ. राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय की महिला किक बॉक्सरो ने शानदार खेल कौशल का प्रदर्शन करते हुए एक सिल्वर और 6 ब्रॉन्ज मेडल जीतकर नये खेल अध्याय की शुरुआत की। विश्वविद्यालय महिला किक बॉक्सिंग टीम के मैनेजर डॉ. अनुराग पाण्डेय के नेतृत्व में खिलाड़ियों ने रिंग फुल कॉन्टेक्ट इवेन्ट के 60 किलोग्राम भार वर्ग में सोनाली ने सिल्वर मेडल, 48 किलोग्राम भार वर्ग में जागृति गौतम ने ब्रॉन्ज मेडल, 70 किलोग्राम से अधिक भार वर्ग में श्रुति गुप्ता ने ब्रॉन्ज मेडल प्राप्त किया। वहीं मैट पॉइंट फाइटिंग इवेन्ट के 50 किलोग्राम भार वर्ग में सारिका चन्द ने ब्रॉन्ज मेडल, 60 किलोग्राम भार वर्ग में श्रेया पाण्डेय ने ब्रॉन्ज मेडल, 70 किलोग्राम भार वर्ग में प्रियांशी चन्द ने ब्रॉन्ज मेडल तथा 70 किलोग्राम से अधिक भार वर्ग में उत्तरांशी ने ब्रॉन्ज मेडल जीतकर विश्वविद्यालय का नाम राष्ट्रीय स्तर की किक बॉक्सिंग प्रतियोगिता में दमदार उपस्थिति दर्ज करायी है।
अवध विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. रविशंकर सिंह ने अखिल भारतीय अन्तर विश्वविद्यालय किक बॉक्सिंग महिला प्रतियोगिता में सभी पदक प्राप्त करने वाली खिलाड़ी छात्राओं को बधाई देते हुए कहा कि खिलाड़ियों के शानदार खेल कौशल के प्रदर्शन से विश्वविद्यालय को यह गौरवशाली क्षण प्राप्त हुआ है। खेल में उच्च स्तरीय सफलता प्राप्त करने वाली खिलाड़ी छात्राओं पर विश्वविद्यालय परिवार को गर्व है। विश्वविद्यालय क्रीड़ा परिषद के उपाध्यक्ष प्रो. जसवंत सिंह एवं क्रीड़ा सचिव डॉ. आशीष प्रताप सिंह ने खिलाड़ियों को बधाई देते हुए कहा कि यहां के खिलाडी उत्कृष्ट खेल प्रदर्शन कर रहे हैं।
आगे और अच्छा प्रदर्शन करके मेडल प्राप्त करने की उम्मीद है। आगे इन्हे हर संसाधन मुहैया कराई जायेगी। इस उपलब्धि पर वित्त अधिकारी प्रो. चयन कुमार मिश्रा, कुलसचिव उमानाथ, मुख्य नियंता प्रो. अजय प्रताप सिंह, प्रो0 अशोक शुक्ला, प्रो. एस.एस. मिश्रा, प्रो.नीलम पाठक, प्रो. शैलेन्द्र कुमार वर्मा, प्रो. शैलेन्द्र कुमार, प्रो. विनोद श्रीवास्तव, प्रो. सिद्धार्थ शुक्ला, विश्वविद्यालय महाविद्यालय शिक्षक संघ के अध्यक्ष डॉ. विजय प्रताप सिंह, महामंत्री डॉ. जितेंद्र सिंह , साकेत महाविद्यालय प्राचार्य डॉ. अभय कुमार सिंह, कुलपति ओ. एस. डी. डॉ. शैलेन्द्र सिंह,डॉ. डी.एन. वर्मा, डॉ. अनिल यादव, डॉ. प्रवीण सिंह, डॉ.पूनम जोशी, उप क्रीड़ा सचिव डॉ. मुकेश वर्मा, डॉ मनीष सिंह, डॉ. अर्जुन सिंह, डॉ0 कपिल राना सहित अन्य शिक्षकों एवं खिलाड़ियों ने बधाई दी।