यूपी व सीबीएसई बोर्ड के टाॅप-50 बच्चों को निःशुल्क शिक्षा उपलब्ध कराएगा अवध विवि पुरातन छात्र सभा
शैक्षणिक गुणवत्ता के लिए विषय विशेषज्ञों की ली जायेगी
अयोध्या। डॉ. राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय ने शोध व शैक्षणिक गुणवत्ता बढ़ाने की दिशा में क्रान्तिकारी कदम बढ़ा दिया है। कुलपति आचार्य मनोज दीक्षित के संरक्षण में विश्वविद्यालय पुरातन छात्र सभा ने यूपी व सीबीएसई बोर्ड के टाॅप-50 बच्चों को निःशुल्क शिक्षा देने का एलान किया है। उक्त सन्दर्भ में पत्रकारों से वार्ता करते हुए डॉ. राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय कार्य परिषद सदस्य ओम प्रकाश सिंह ने बताया कि अब संकाय के अन्दर आने वाले किसी भी विषय के एप्लाइड पाठ्यक्रम से विद्यार्थी परास्नातक कर सकता है। कुलपति आचार्य मनोज दीक्षित ने इसके साथ पीएचडी में भी अंतर्विषयक सुविधा प्रदान किया है। उन्होंने बताया कि शैक्षणिक गुणवत्ता बढ़ाने के लिए विश्वविद्यालय परिसर के छात्रों के लिए विषय विशेषज्ञों की सेवाएं लेने का निर्णय कुलपति ने लिया है।
विश्वविद्यालय पुरातन छात्र सभा के सचिव डॉ. विनोद कुमार चौधरी ने बताया कि विश्वविद्यालय परिसर के स्नातक पाठ्यक्रमों में प्रवेश को बढ़ावा देने के लिए सभा ने यूपी बोर्ड और सीबीएसई बोर्ड के टाप फिफ्टी फिफ्टी बच्चों को निशुल्क शिक्षा देने का बीड़ा उठाया है। कार्य परिषद सदस्य ओमप्रकाश सिंह ने विश्वविद्यालय को वैश्विक पटल पर स्थापित करने के लिए कुलपति आचार्य मनोज दीक्षित की सराहना करते हुए कहा कि अन्तर विषयक और विषय विशेषज्ञों की सेवाओं का निर्णय मील का पत्थर साबित होगा।