अवध विवि के स्नातक पाठ्यक्रमों की प्रवेश काउंसिलिंग 15 जुलाई से

by Next Khabar Team
A+A-
Reset

– 25 जुलाई को आयोजित होगी बी0फार्मा, डीफार्मा, एमएड, एलएलएम, एलएलबी की प्रवेश परीक्षा

अयोध्या। डॉ. राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय की प्रवेश समिति ने परिसर के विभिन्न पाठ्यक्रमों में प्रवेश परीक्षा एवं काउंसिलिंग के सम्बन्ध में विभागाध्यक्षों, निदेशकों एवं समन्वयकों के साथ महत्वपूर्ण बैठक की। बैठक की अध्यक्षता करते हुए विवि प्रवेश समन्वयक प्रो0 एसएस मिश्र ने बताया कि विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो0 अखिलेश कुमार सिंह के निर्देश पर बी0फार्मा, डीफार्मा, एमएड, एलएलएम, एलएलबी त्रि-वर्षीय पाठ्यक्रमों की 15 से 20 जुलाई के मध्य होने वाली प्रवेश परीक्षा अब 25 जुलाई, 2022 को होगी। वहीं परिसर के स्नातक व परास्नातक पाठ्यक्रमों में प्रवेश काउंसिलिंग के माध्यम से विभागों में कराई जायेगी।

बैठक में प्रो0 मिश्र ने बताया कि विश्वविद्यालय के विभिन्न विभागों स्नातक पाठ्यक्रमों की काउंसिलिंग 15 जुलाई से प्रारम्भ होगी। परास्नातक पाठ्यक्रमों की काउंसिलिंग 21 जुलाई, 2022 के बाद घोषित होगी। विश्वविद्यालय के बी0ए0, बी0एस0सी0 बायो व मैथ तथा बी0सी0ए0, बी0वोक0 मास कम्यूनिकेश एण्ड जर्नलिज्म तथा बी0टेक0 के सभी ब्राचों की काउंसिलिंग 15 से 16 जुलाई को होगी। वहीं बी0कॉम की प्रवेश काउंसिलिंग 18 तथा बी0बी0ए0 की 20 जुलाई है। सभी पाठ्यक्रमों की काउंसिलिंग विभागों में कराई जायेगी।

बैठक में समन्वयक प्रो0 मिश्र ने बताया कि विभिन्न पाठ्यक्रमों में प्रवेश हेतु इच्छुक अभ्यर्थी को काउंसिलिंग-पत्र, हाईस्कूल व इण्टरमीडिएड की मार्कशीट तथा सर्टिफिकेट की मूल कापी व दो छायाप्रति के साथ उपस्थित होना होगा। उन्होंने बताया कि अभ्यर्थियों को काउंसिलिंग के समय दो पासपोर्ट साइज का फोटो व पाठ्यक्रम की फीस ऑनलाइन या ऑफलाइन जमा करनी होगी। ऑनलाइन फीस के लिए एटीएम कार्ड का लाना अनिवार्य है। इसके अतिरिक्त जाति प्रमाण-पत्र, आधार कार्ड के साथ जिन छात्रों ने एनसीसी, एनएसएस का अधिभार लिया है उसका प्रमाण-पत्र भी लाना होगा। इसके साथ ही सभी अभ्यर्थियों को स्थानान्तरण प्रमाण-पत्र व चरित्र प्रमाण भी लाना आवश्यक है।

इसे भी पढ़े  नाला व सड़क निर्माण पूरा करने के पहले मैपिंग करे पीडब्ल्यूडी

बैठक में प्रो0 मिश्र ने बताया कि जिन पाठ्यक्रमों में काउंसिलिंग उपरांत सीटे रिक्त रहती है वहां सीधे प्रवेश दिया जायेगा। इसके लिए अभ्यर्थियों को विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर जाकर आवेदन करना होगा। उसके पश्चात ही प्रवेश दिया जायेगा। परिसर के विभिन्न पाठ्यक्रमों में सीटे भरी जाने तक प्रवेश प्रक्रिया 31 अगस्त, 2022 तक चलेगी। बैठक में प्रो0 नीलम पाठक, प्रो0 शैलेन्द्र कुमार, प्रो0 रमापति मिश्र, प्रो0 अशोक कुमार राय, डॉ0 डीएन वर्मा, डॉ0 सिंधु सिंह, डॉ0 अनिल कुमार, डॉ0 सुरेन्द्र मिश्र, डॉ0 विजयेन्दु चतुर्वेदी, डॉ0 रविन्द्र कुमार भारद्धाज, डॉ0 संदीप रावत सहित विभिन्न विभागों के विभागाध्यक्ष, निदेशक व समन्वयक उपस्थित रहे।

 

नेक्स्ट ख़बर

अयोध्या और आस-पास के क्षेत्रों में रहने वालों के लिए एक महत्वपूर्ण सूचना स्रोत है। यह स्थानीय समाचारों के साथ-साथ सामाजिक और सांस्कृतिक घटनाओं की प्रामाणिकता को बनाए रखते हुए उपयोगी जानकारी प्रदान करता है। यह वेबसाइट अपने आप में अयोध्या की सांस्कृतिक और धार्मिक विरासत का एक डिजिटल दस्तावेज है।.

@2025- All Right Reserved.  Faizabad Media Center AYODHYA

Next Khabar is a Local news Portal from Ayodhya