-कुलपति ने 29 वें दीक्षांत समारोह को लेकर संयोजकों के साथ की बैठक
अयोध्या। डॉ. राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय के कौटिल्य प्रशासनिक भवन के सभागार में गुरूवार को अपराह्न कुलपति प्रो0 प्रतिभा गोयल ने विश्वविद्यालय के 29 वें दीक्षांत समारोह की तैयारियों को लेकर संयोजको के साथ बैठक की। बैठक में कुलपति ने बताया कि विश्वविद्यालय का 29 वां दीक्षांत समारोह 20 सितम्बर, 2024 को होना सुनिश्चित हुआ है। समारोह को गति प्रदान करने के लिए 23 समितियां बनाई गई है। सभी समिति के संयोजक कार्यों में तेजी लाते हुए एक सप्ताह के अन्दर अन्य सदस्यों के नाम की सूची उपलब्ध करा दे।
कुलपति ने समितियों के संयोजकों से कहा कि समारोह की तैयारियों की रूपरेखा एक सप्ताह में बना ले। जिससे आगे की तैयारियों को अंतिम रूप दिया सके। कुलपति ने कहा कि एक सप्ताह में पुनः समारोह की तैयारियों को लेकर समीक्षा बैठक की जायेगी। बैठक में वित्त अधिकारी पूर्णेदु शुक्ल, परीक्षा नियत्रंक उमानाथ, मुख्य नियंता प्रो0 एसएस मिश्र, प्रो0 आशुतोष सिन्हा, प्रो0 चयन कुमार मिश्र, प्रो0 एसके रायजादा, प्रो0 नीलम पाठक, प्रो0 तुहिना वर्मा, प्रो0 मृदुला मिश्रा, प्रो0 विनोद श्रीवास्तव, प्रो0 शैलेन्द्र वर्मा, प्रो0 शैलेन्द्र कुमार, प्रो0 अनूप कुमार, डॉ0 विनोद चैधरी, डॉ0 विजयेन्दु चतुर्वेदी, इंजीनियर आरके सिंह मौजूद रहे।c