-कुलपति प्रो. रविशंकर सिंह ने दीक्षांत समारोह की तैयारियों को लेकर की समीक्षा बैठक
अयोध्या। डॉ. राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय का 26वां दीक्षांत समारोह 20 दिसम्बर, 2021 को प्रातः 10 बजे से होगा। दीक्षांत समारोह की तैयारियों को लेकर विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो0 रविशंकर सिंह ने यह जानकारी मंगलवार को कौटिल्य प्रशासनिक सभागार समितियों के संयोजकों के साथ बैठक में दी। कुलपति ने सभी दीक्षांत समितियों के संयोजकों से अद्यतन तैयारियों की जानकारी समीक्षा की और कहा कि तैयारियों को अंतिम रूप देना शुरू कर दे। कुलपति ने बताया कि दीक्षांत समारोह में अतिथियों को गार्ड ऑफ ऑनर दिया जायेगा। इसके लिए संयोजक से तैयारियां शुरू करने का निर्देश दिया।
बैठक में कुलपति ने उपाधि एवं गोल्ड मेडलिस्ट छात्रों की सूची संबंधित को तैयार करने का निर्देश प्रदान किया। दीक्षांत समारोह के दिन शाम को परिसर के छात्रों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया जायेगा। कुलपति प्रो0 सिंह ने परिसर की साफ-सफाई एवं स्वामी विवेकानंद सभागार की साज-सज्जा के तय समय पर पूरा करने करने के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश प्रदान किया। बैठक में कुलपति प्रो0 सिंह ने बताया कि दीक्षांत समारोह की तैयारियों के लिए कुल 19 समिति बनाई गई है।
जिसमें समन्वय समिति, अनुशासन, स्वयं सेवक एवं पार्किंग समिति, मंच व्यवस्था एवं संचालन समिति, परिसर साज-सज्जा समिति, निविदा/क्रय समिति, विद्वत परियात्रा एवं रोबिंग समिति, विशिष्ट अतिथि परिधान समिति, मुद्रण एवं स्मृति चिन्ह समिति, फोल्डर/स्मारिका वितरण समिति, गार्ड ऑफ ऑनर समिति, निमंत्रण समिति, उपाधि एवं पदक समिति, मीडिया एवं फोटोग्राफी समिति, सांस्कृतिक संध्या समिति, पंडाल एवं आसन व्यवस्था समिति, वित्त समिति, भोजन समिति, दीक्षांत सप्ताह आयोजन समिति, दीक्षांत खेल आयोजन समिति है। कुलपति ने बताया कि सभी को उनके दायित्वों से अवगत करा दिया गया है।
शीघ्र ही मुख्य अतिथि एवं विशिष्ट अतिथि के नामों की घोषणा कर दी जायेगी।
बैठक में कुलसचिव उमानाथ, वित्त अधिकारी प्रो0 चयन कुमार मिश्र, मुख्य नियंता प्रो0 अजय प्रताप सिंह, प्रो0 अशोक शुक्ल, प्रो0 जसवंत सिंह, प्रो0 एसएस मिश्र, प्रो0 एसके रायजादा, प्रो0 आरके सिंह, प्रो0 शैलेन्द्र वर्मा, प्रो0 विनोद श्रीवास्तव, प्रो0 अनूप कुमार, डॉ0 सुरेन्द्र मिश्र, डॉ0 विनोद चौधरी, डॉ0 अभिषेक कुमार, डॉ0 विजयेन्दु चतुर्वेदी, डॉ0 विनय कुमार मिश्र, डॉ0 मुकेश वर्मा, इजीनियर आरके सिंह सहित अन्य उपस्थित रहे।