-कुलाधिपति ने कुलपति की शैक्षिक गतिविधियों के प्रयासों को सराहा
अयोध्या। डॉ. राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय की कुलपति प्रो. प्रतिभा गोयल के दो वर्ष पूरे होने पर कुलाधिपति एवं राज्यपाल आनंदीबेन पटेल द्वारा उनके प्रयासों को सराहा। संविधान दिवस के दिन कुलपति प्रो. गोयल ने कुलाधिपति से दो वर्ष सफलतापूर्वक पूरे होने पर शिष्टाचार भेट की। कुलाधिपति ने उनके द्वारा की गई शैक्षिक गतिविधियों में तीव्रता की सराहना की। मालूम हो कि कुलाधिपति एवं राज्यपाल द्वारा प्रो. गोयल को तीन वर्ष के लिए विश्वविद्यालय का कुलपति नियुक्त किया था।
इन्होंने 22 नवम्बर, 2022 को विश्वविद्यालय की कुलपति का कार्यभार ग्रहण किया। इनके तीन वर्ष में से दो वर्ष पूर्ण होने पर उन्होंने कुलाधिपति से शिष्टाचार भेट की। कुलपति प्रो0 गोयल के दो वर्ष में कई शैक्षणिक गतिविधियां शामिल रही जिनमें छात्र-छात्राओं को रोजगार से जोड़ने के लिए विश्वविद्यालय में स्किल हब की स्थापना की गई और 55 से अधिक शोध संस्थानों के साथ प्रशिक्षण, प्लेसमेंट संबंधी एमओयू किया गया। वही शोध छात्रों के लिए राष्ट्रीय, अन्तरराष्ट्रीय संगोष्ठियां एवं फेलोशिप के लिए विश्वविद्यालय स्तर से वित्तीय सहायता के लिए प्रावधान किया गया है।
वहीं सत्र 2024-25 में विश्वविद्यालय में शोध एवं विकास नीति लागू की गई। दूसरी ओर कुलपति प्रो0 गोयल के कुशल निर्देशन में विश्वविद्यालय में शिक्षकों की सुविधा के लिए परामर्श नीति बनाई गई है। महिलाओं को बेटियों को जागरूक करने के लिए विश्वविद्यालय द्वारा गोद लिए गांव में व्यापक स्तर पर जागरूकता शिविर लगाये गए। इसके अलावा छात्र-छात्राओं को स्वरोजगार से जोड़ने के लिए मशरूम उगाने का प्रशिक्षण दिया गया। वहीं विद्यार्थियों के लिए फ्री ओपेन लाइब्रेरी की सुविधा प्रदान की गई। इस वर्ष कुलपति प्रो0 गोयल कुशल प्रबंधन में रामनगरी अयोध्या में श्रीराम के प्राण प्रतिष्ठा के बाद पहले दीपोत्सव में 2512585 दीयों को प्रज्ज्वलित एक नया विश्व रिकार्ड बना। इ
सके अतिरिक्त अन्तरराष्ट्रीय योग दिवस पर 1 लाख 23 हजार 664 लोगों को योग शपथ दिलाई एवं राजभवन में सम्मानित की गई। इसके अलावा कुलपति प्रो. गोयल की उपलब्धियों में पीएम उषा के तहत विश्वविद्यालय को 100 करोड़ का अनुदान स्वीकृत हुआ। वही विश्वविद्यालय को नैक ग्रेडिंग में ’ए प्लस प्लस‘ दिलाने के लिए एक्यूआर सबमिट करने की तैयारी जोरों पर है। इसके अलावा कुलपति के विश्वविद्यालय में दो वर्ष के कार्यकाल में कई अनगिनत शैक्षिक गतिविधियां शामिल रही।
इस उपलब्धि पर कुलाधिपति ने कुलपति प्रो. गोयल का बधाई दी। मौके पर राज्यपाल के अपर मुख्य सचिव डॉ. सुधीर बोबडे, राज्यपाल के विशेष कार्याधिकारी डॉ. पंकज एल जॉनी सहित अन्य मौजूद रहे।