अयोध्या। डॉ0 राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो0 रविशंकर सिंह के दिशा-निर्देशन में कई कोर्सों की प्रवेश कांउसिंलिंग 27 सितम्बर से प्रारम्भ है। परिसर के एल0एल0एम0 पाठ्यक्रम में अभ्यर्थियों की कांउसिलिंग प्रक्रिया पूरी हो गई है। जिसमें सामान्य वर्ग की 30 सीटों पर प्रवेश हो चुका है। साथ ही अन्य पिछड़ा वर्ग एवं अनुसूचित वर्ग से सम्बन्धित कुल 12 सीटें रिक्त हैं, जिसे प्रवेश प्रक्रिया में सम्मिलित छात्र-छात्राओं के द्वारा पूरित किया जायेगा।
परिसर एवं सम्बद्ध महाविद्यालय में संचालित एम0एड्0 पाठ्यक्रम में प्रवेश हेतु कांउसिलिंग में सम्मिलित छात्र-छात्राओं को प्रवेश दे दिया गया है। महाविद्यालयों में रिक्त बची सीटों को मेरिट के आधार पर उपलब्ध सम्पूर्ण छात्र-छात्राओं को प्रवेश दिया जायेगा।
विश्वविद्यालय प्रवेश परीक्षा समन्वयक प्रो0 विनोद कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि एल0एल0बी0 त्रिवर्षीय पाठ्यक्रम में प्रवेश प्रक्रिया चल रही है, जिसमें का0सु0साकेत महाविद्यालय के सामान्य वर्ग के अभ्यर्थियों की सीटों पर प्रवेश पूर्ण हो चुकी है। अन्य पिछड़ा वर्ग एवं अनुसूचित वर्ग की बची हुई सीटों पर मेरिट के आधार पर प्रवेश सुनिश्चित किया जायेगा। प्रवेश सम्बन्धी कांउसिंलिंग प्रक्रिया के अन्तर्गत विभिन्न वर्ग के अभ्यर्थियों की रिक्त सीटों पर सक्षम अधिकारी से अनुमति प्राप्त करने के उपरान्त सीधे प्रवेश दे दिया जायेगा। साथ ही विश्वविद्यालय आवासीय परिसर के पाठ्यक्रमों में भौतिक(इलेक्ट्रानिक), माइक्रोबायोलॉजी, बायोकमेस्ट्री, बायोटेक, गणित एवं सांख्यिकी से सम्बन्धित परास्नातक विषय की कांउसिलिंग 05 अक्टूबर, 2021 को सम्बन्धित विभागों में निर्धारित की गयी है।
समस्त विभागाध्यक्षों से यह अपेक्षा है कि वह प्रवेश में सहयोग हेतु पूरी प्रक्रिया अपने स्तर से निर्धारित करते हुए विशेष स्थिति में नगद शुल्क जमा हेतु सम्बन्धित छात्र-छात्राओं की संत कबीर सभागार में निर्धारित बैंक व्यवस्था में कर सकते हैं। कांउसिलिंग के दौरान प्रवेश समिति के उप समन्वयक प्रो0 शैलेन्द्र कुमार, डॉ0 अनिल कुमार यादव, डॉ0 डी0एन0वर्मा, डॉ0 संग्राम सिंह, डॉ0 अभिषेक सिंह इं0 राजीव कुमार तथा सदस्य डॉ0 शशि कला सिंह, डॉ0 त्रिलोकी यादव, श्रीमती नीलम मिश्रा, गणेश शंकर, विवेक कुमार सिंह, ब्रहम्मानन्द गुप्ता, विष्णु प्रताप यादव एवं डॉ0 मोहन तिवारी एवं उपस्थित रहे।