-इण्डिन एसोसिएसन ऑफ टूअर आपरेटर व पॉच सितारा होटल द सेन्ट्रम के बीच एमओयू
अयोध्या। डॉ0 राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय के कौटिल्य प्रशासनिक सभागार में व्यवसाय प्रबन्ध एवं उद्यमिता विभाग तथा इण्डिन एसोसिएसन ऑफ टूअर आपरेटर के मध्य एम0बी0ए0 (टूरिज्म मैनेजमेंट) के छात्रों को रोजगार एवं ट्रेनिंग उपलब्ध कराने के लिए एक एम0ओ0यू0 पर हस्ताक्षर किया गया। वहीं दूसरी ओर एम0बी0ए0 (हास्पिटालिटी) के छात्रों के लिए पॉच सितारा होटल द सेन्ट्रम लखनऊ के मध्य एम0ओ0यू0 किया गया। अवध विश्वविद्यालय की कुलपति प्रो0 प्रतिभा गोयल व इण्डिन ऐसोसिएसन आफ टूअर आपरेटर (आई0ए0टी0ओ0) के उत्तर प्रदेश, उत्तराखण्ड एवं बिहार के चेयरमैन प्रतीक हीरा तथा पॉच सितारा होटल द सेन्ट्रम लखनऊ के महार्प्रबन्धक बी0 पी0 पंत के बीच अनुबंध का आदान-प्रदान किया गया।
विश्वविद्यालय की कुलपति प्रो0 प्रतिभा गोयल ने बताया कि पर्यटन के क्षेत्र में रोजगार की अपार संभावनाएं है। आई0ए0टी0ओ0 व पॉच सितारा होटल द सेन्ट्रम लखनऊ द्वारा छात्रों को रोजगार के साथ ट्रेनिंग उपलब्ध कराया जायेगा। इसके अतिरिक्त इनके द्वारा छात्रों के कॅरियर व तकनीकी दृष्टि से विभाग को समयत्र पर प्रशिक्षित करेंगे। विश्वविद्यालय में छात्रों के स्किल डेवलपमेंट से संबंधित कार्यक्रम भी आयोजित होते रहेंगे। मौके पर आई0ए0टी0ओ0 के चेयरमैन प्रतीक हीरा ने कहा कि कोविड के बाद पर्यटन उद्योग काफी से तेजी से उभर रहा है जिसके कारण पर्यटन उद्योग मे रोजगार की असीम संभावनाएं हैं।
होटल द सेन्ट्रम के महार्प्रबन्धक बी0 पी0 पंत ने कहा कि विश्वविद्यालय के एम0बी0ए0 (हास्पिटालिटी) के छात्रों को प्रशिक्षण एवं रोजगार मुहैया करायेगें। व्यवसाय प्रबन्ध एवं उद्यमिता विभागाध्यक्ष प्रो0 हिमांशु शेखर सिंह ने बताया कि दोनों एम0ओ0यू0 होने से एम0बी0ए0 टूरिज्म एंव एम0बी0ए0 हास्पिटालिटी के छात्रों रोजगार के साथ इंटरशिप कराने में सहायता मिलेगी। इस अवसर पर कुलसचिव उमानाथ, प्रो0 शैलेन्द्र कुमार वर्मा, डॉ0 राना रोहित सिंह, डॉ0 निमिष मिश्रा, डॉ0 आशुतोष पाण्डेय, डॉ0 अंशुमान पाठक, डॉ0 रामजी सिंह, डॉ0 दीपा सिंह, डॉ0 प्रियंका सिंह, डॉ0 कविता श्रीवास्तव, डॉ0 अनिता मिश्रा, डॉ0 रामजीत सिंह यादव, डॉ0 राकेश कुमार, डॉ0 आशीष पटेल, डॉ0 अनुराग तिवारी, डॉ0 कपिलदेव, डॉ0 प्रवीण राय, डॉ0 हर्षवर्धन, डॉ0 रवीन्द्र भारद्वाज, डॉ0 श्रीष अस्थाना, डॉ0 विवेक उपाध्याय, डॉ0 संजीत पाण्डेय, जूलियस कुमार, सूरज सिंह, नवनीत श्रीवास्तव सहित अन्य उपस्थित रहे।