अयोध्या। डॉ. राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. रविशंकर सिंह के निर्देश पर विश्वविद्यालय प्रशासन ने आवासीय परिसर एवं आईईटी संथान में संचालित प्रथम, तृतीय, पंचम एवं सप्तम सेमेस्टर के ऑनलाइन परीक्षा फार्म भरने की तिथि घोषित कर दी है। अभ्यर्थी ऑनलाइन परीक्षा फार्म 31 जनवरी से लेकर 10 फरवरी तक भर सकेंगे।
विभागों एवं संस्थान द्वारा पूरित आवेदन-पत्रों का सत्यापन 12 फरवरी तक किया जायेगा। वही दूसरी ओर सम्बद्ध महाविद्यालयों में संचालित बीबीए, बीसीए, बीपीएड, बीएससी-एग्रीकल्चर प्रथम, तृतीय सेमेस्टर एवं पंचम सेमेस्टर तथा एमएससी-एग्रीकल्चर प्रथम एवं तृतीय सेमेस्टर के आनलाइन परीक्षा आवेदन फार्म परीक्षा शुल्क के साथ 01 फरवरी से 10 फरवरी तक भरे एवं जमा किए जायेंगे। महाविद्यालयों द्वारा ऑनलाइन सत्यापन 12 फरवरी तक लॉगिन में उपलब्ध चालान के विवरणानुसार परीक्षा शुल्क 14 फरवरी तक जमा करना होगा।
विश्वविद्यालय के परीक्षा नियंत्रक उमानाथ ने बताया कि विश्वविद्यालय आवासीय परिसर एवं महाविद्यालयों में संचालित पाठ्यक्रमों के सेमेस्टर परीक्षा के सम्बन्ध में ऑनलाइन परीक्षा फार्म भराया जा रहा है। सेमेस्टर छात्रों एवं महाविद्यालयों से अपेक्षा की गई है कि पूरित ऑनलाइन परीक्षा आवेदन-पत्रों का बारीकी से निरीक्षण के उपरांत ही जमा करें। परीक्षा फार्म भराये जाने के सम्बन्ध में परिसर के समस्त विभाग एवं महाविद्यालयों के प्राचार्यों को सूचित कर दिया गया है।