शिक्षक संघ चुनाव में पांच पदो के लिए पन्द्रह प्रत्याशी मैदान में
अयोध्या। डॉ. राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय में 25 नवम्बर को होने वाले आवासीय शिक्षक संघ का चुनाव को लेकर तैयारियां पूरी की गई। इस चुनाव में पांच पदो ंके लिए कुल 15 प्रत्याशी मैदान में है। अध्यक्ष पद के लिए तीन, महामंत्री पद के लिए दो, संयुक्त मंत्री के लिए पांच, उपमंत्री पद के लिए तीन, कोषाध्यक्ष पद के लिए दो प्रत्याशी आमने-सामने है। दूसरी ओर उपाध्यक्ष व मीडिया प्रभारी के पदो ंके लिए एक ही प्रत्याशी द्वारा नामांकन किया गया है। इनका निर्विरोध चुना जाना तय है।
विश्वविद्यालय आवासीय शिक्षक संघ का चुनाव परिसर के सरदार पटेल प्रशासनिक भवन के प्रथम तल स्थित कुलसचिव सभाकक्ष में पूर्वांह्न 11ः30 बजे से चुनाव अधिकारी प्रो0 आरके तिवारी की देखरेख में विभिन्न पदो ंके लिए मतदान होगा। अपराह्न तीन बजे के बाद प्रत्याशियों के मतो की गिनती व सायं पांच बजे विजयी प्रत्याशियों की घोषणा की जायेगी। शिक्षक संघ के चुनाव में अध्यक्ष पद के लिए डॉ0 दिवाकर त्रिपाठी, प्रो0 शैलेन्द्र वर्मा, प्रो0 विनोद कुमार श्रीवास्तव, महामंत्री के लिए डॉ0 राना रोहित सिंह, प्रो0 शैलेन्द्र कुमार, उपमंत्री पद के लिए डॉ0 अनुराग पाण्डेय, डॉ0 लोकेन्द्र सिंह उमराव, डॉ0 वन्दिता पाण्डेय चुनाव में है।
वहीं संयुक्तमंत्री के दो पदो ंके लिए के लिए डॉ0 बृजेश भारद्वाज, डॉ0 अनूप कुमार श्रीवास्तव, डॉ0 अमित सिंह, इंजींनियर दिलीप कुमार, डॉ0 मणिकांत त्रिपाठी चुनाव मैदान में है। कोषाध्यक्ष पद के लिए डॉ0 डीएन वर्मा व डॉ0 विनोद चौधरी के बीच चुनाव होगा। विश्वविद्यालय के मीडिया प्रभारी डॉ0 विजयेन्दु चतुर्वेदी ने बताया कि आवासीय शिक्षक संघ के चुनाव की तैयारियां पूरी की जा चुकी है। शुक्रवार को मतदान कक्ष में मतदाता का मोबाइल व कैमरे के साथ प्रवेश पूर्णतः प्रतिबन्धित रहेगा। शिक्षकों को मतदान में हिस्सा लेने के लिए एक पहचान-पत्र साथ में लाना अनिवार्य होगा।