पहले दिन 117 सीटों के सापेक्ष 60 सीटों का हुआ आवंटन
फैजाबाद। डाॅ. राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय के एम0एड0 प्रवेश परीक्षा-2018 की 07 से 8 सितम्बर तक होने वाली द्वितीय काउंसिलिंग के प्रथम दिन सामान्य रैंक आधार पर प्रथम काउंसिलिंग के उपरांत बची 117 सीटों के सापेक्ष 60 सीटों का आवंटन किया गया। प्रथम दिन की काउंसिलिंग के बाद सामान्य वर्ग में महिला महाविद्यालय में 05 सीट, अन्य पिछड़ा वर्ग के महिला तथा पुरूष हेतु 27 सीट तथा अनुसूचित जाति/जनजाति की महिला तथा पुरूष हेतु 10 सीटें शेष बची हैं। प्रवेश परीक्षा-2018 के समन्वयक प्रो0 हिमांशु शेखर ने यह बताया कि दिनांक 08-09-2018 को होने वाली काउंसिलिंग में सामान्य वर्ग के पुरूष अभ्यर्थियों की काउंसिलिंग नहीं होगी। शेष रिक्त सीटों पर सामान्य रैंक के आधार पर निर्धारित समय पर काउंसिलिंग की जाएगी। इस अवसर पर डाॅ0 नरेश चैधरी, डाॅ0 महेन्द्र सिंह, डाॅ0 अनिल कुमार, विवेक सिंह, दिनेश कुमार उपस्थिति उल्लेखनीय रही।