-विश्वविद्यालय ने स्नातक प्रथम सेमेस्टर की परीक्षाओं की समय सारणी जारी की
अयोध्या। डॉ. राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. रविशंकर सिंह के निर्देश पर विश्वविद्यालय प्रशासन ने राष्ट्रीय शिक्षा नीति-2020 के तहत स्नातक प्रथम सेमेस्टर की परीक्षाओं के लिए समय सारणी जारी कर दी है। विश्वविद्यालय सत्र 2021-22 की स्नातक प्रथम सेमेस्टर की परीक्षाएं 16 जनवरी से 7 फरवरी 2022 तक चलेंगी।
विश्वविद्यालय प्रशासन ने संबद्ध महाविद्यालयों को सेमेस्टर परीक्षाओं को कराने के लिए दिशा निर्देश प्रदान कर दिया है जिसमें यूआईएन जनरेशन एवं वेरिफिकेशन की अंतिम तिथि 10 दिसंबर 2021 निर्धारित की है इसके वेरिफिकेशन की अंतिम तिथि 15 दिसंबर 2021 है। छात्र-छात्राओं द्वारा परीक्षा आवेदन पत्रों को ऑनलाइन पूरित किए जाने एवं महाविद्यालयों द्वारा पूरित आवेदन पत्रों के वेरिफिकेशन की तिथि 16 जनवरी 2022 से 7 फरवरी 2022 है। महाविद्यालयों द्वारा मेजर या इलेक्टिव विषयों की सेशनल टेस्ट संपन्न कराए जाने की अंतिम तिथि 10 जनवरी 2022 निर्धारित की गई है। मेजर या इलेक्टिव विषयों के सेशनल टेस्ट के अंकों को ऑनलाइन अपलोड करने की तिथि 11 जनवरी से 15 फरवरी है।
वोकेशनल विषयों की परीक्षा के अंकों को ऑनलाइन अपलोड करने की तिथि 10 फरवरी से 15 फरवरी निर्धारित की गई है। मेजर या इलेक्टिव के विषयों की उत्तर पुस्तिकाओं के केंद्रीय मूल्यांकन की तिथि 22 जनवरी से 15 फरवरी तक है। स्नातक द्वितीय सेमेस्टर के कक्षा संचालन 20 फरवरी से प्रारंभ हो जायेगा। विश्वविद्यालय के कुलसचिव उमानाथ ने बताया कि राष्ट्रीय शिक्षा नीति के तहत स्नातक प्रथम सेमेस्टर की परीक्षाओं के संदर्भ सूचना विश्वविद्यालय की साइट पर अपलोड कर दी गई है और महाविद्यालयों को भी सूचित कर दिया गया है।
दीक्षांत समारोह में स्वर्ण पदक प्राप्त करने वाले छात्रों की सूची जारी
अयोध्या। डॉ. राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. रविशंकर सिंह के निर्देश पर विश्वविद्यालय प्रशासन ने 26 वें दीक्षांत समारोह में प्रदान किए जाने वाले स्वर्ण पदक छात्र-छात्राओं की सूची विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर अपलोड कर दी गई है। जिसमें कुलाधिपति स्वर्ण पदक 53, कुलपति स्वर्ण पदक 28 एवं दान स्वरूप स्वर्ण पदक 17 शामिल है।
स्वर्ण पदक प्राप्त त्रृटि या विसंगति के निस्तारण के सम्बन्ध में छात्रों से 13 दिसम्बर, 2021 तक आपत्तियां परीक्षा नियंत्रक कार्यालय में मांगी गई है। विश्वविद्यालय के मीडिया प्रभारी डॉ0 विजयेन्दु चतुर्वेदी ने कुलसचिव उमानाथ के हवाले से बताया कि स्वर्ण पदक छात्रों की सूची विश्वविद्यालय की साइट पर अपलोड कर दी गई है।