– कुश्ती प्रतियोगिता में खिलाड़ी अनूप कुमार ने कांस्य पद प्राप्त कर विश्वविद्यालय का नाम किया रोशन
अयोध्या। डॉ. राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय के कुश्ती खिलाड़ी अनूप कुमार ने चौधरी वंशी लाल विश्वविद्यालय भिवानी, हरियाणा में आयोजित अखिल भारतीय अन्तर विश्वविद्यालयीय कुश्ती (पुरूष) प्रतियोगिता के ग्रीको रोमन 55 किलोग्राम भार वर्ग में कांस्य पदक प्राप्त करके राष्ट्रीय स्तर पर विश्वविद्यालय का नाम रोशन किया। विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो0 रविशंकर सिंह ने हर्ष व्यक्त करते हुए कहा कि कुश्ती खिलाड़ी अनूप कुमार ने अखिल भारतीय अन्तर विश्वविद्यालयीय कुश्ती प्रतियोगिता में कांस्य पदक प्राप्त कर विश्वविद्यालय का नाम राष्ट्रीय स्तर पर रोशन किया है। यह उस खिलाड़ी के लगन और मेहनत का परिणाम है।
उन्होंने प्रतियोगिता में अच्छा प्रदर्शन कर अपने मेहनत को सार्थक किया है। कुलपति ने बताया कि विश्वविद्यालय प्रशासन ने खिलाड़ियों को बेहतर खेल सुविधा देने के लिये संकल्पबद्ध है। इन विजेता खिलाड़ियों को विश्वविद्यालय द्वारा सम्मानित किया जायेगा। विश्वविद्यालय क्रीड़ा परिषद के उपाध्यक्ष प्रो. जसवंत सिंह तथा क्रीड़ा सचिव डॉ. आशीष प्रताप सिंह ने विजेता खिलाड़ी को बधाई देते हुये उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की है।
क्रीड़ा सचिव डॉ0 आशीष प्रताप सिंह ने कहा कि विश्वविद्यालय के खिलाड़ी कुलपति प्रो. रविशंकर सिंह के कुशल निर्देशन में अच्छी खेल सुविधाओं के साथ नित नये कीर्तिमान बना रहे है। विश्वविद्यालय के वित्त अधिकारी प्रो. चयन कुमार मिश्रा, कुलसचिव उमानाथ, मुख्य नियंता प्रो. अजय प्रताप सिंह, कुलपति ओएसडी डॉ. शैलेन्द्र सिंह, शारीरिक शिक्षा विभाग के डॉ. अनुराग पांडेय, डॉ. प्रवीण सिंह, डॉ. पूनम जोशी, डॉ. संतोष गौड़, डॉ. अमूल्य कुमार सिंह, डॉ. विनय सिंह, डॉ. अयूब सिद्दीकी सहित क्रीडा परिषद एवं खेल प्रेमियों ने विजेता खिलाडी को बधाई दी।