-दीपोत्सव को भव्य बनाने के लिए कुलपति ने कमेटियों के साथ की बैठक
अयोध्या। डॉ. राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय के कौटिल्य प्रशासनिक भवन के सभागार में गुरूवार को दीपोत्सव-2022 की तैयारियों को लेकर कुलप्रति प्रो. अखिलेश कुमार सिंह की अध्यक्षता में महत्वपूर्ण बैठक हुई। बैठक में कुलपति ने दीपोत्सव के पदाधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश प्रदान करते हुए कहा कि यह विश्वविद्यालय का छठवां दीपोत्सव है। पांचवी बार गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकार्ड में विश्वविद्यालय नाम दर्ज करने जा रहा है। इसके लिए सभी को पूरी लगन के साथ सहयोग करना होगा।
कुलपति ने बताया कि विश्वविद्यालय के वालंटियर्स राम की पैड़ी पर 16 लाख दीए बिछाने के साथ सावधानी पूर्वक जलायेंगे। दीपोत्सव नोडल अधिकारी प्रो. अजय प्रताप सिंह द्वारा खाका खींचा जा चुका है। चिन्हित घाटों पर 20 अक्टूबर से दीए लगाने का कार्य शुरू हो जायेगा जो 21 तक सम्पन्न होगा। घाटों पर दीए की सुरक्षा के लिए जिला प्रशासन के सहयोग, एनसीसी कैडेटों तथा सुरक्षाकर्मी तैनात रहेंगे। बैठक में कुलपति प्रो. सिंह ने बताया कि दीपोत्सव को यादगार बनाने के लिए 12 अक्टूबर से 15 अक्टूबर के मध्य जागरूकता अभियान चलाया जायेगा। जिससे आम जनमानस को अयोध्या के एतिहासिक दीपोत्सव से परिचित कराया जा सके।
सभी घाटों पर मार्किंग का कार्य 17 से प्रारम्भ होकर 19 तक चलेगा। कुलपति ने बताया कि इस बार का दीपोत्सव खास हो इसके कमेटियां बनाई गई है। सभी कमेटियां को कार्य आवंटित कर दिए गए है। अंत कुलपति ने सभी कमेटियों के समन्वयकों से कहा कि क्रियाशीलता के साथ दीपोत्सव को भव्य बनाने में कोई कसर न छोडे़। बैठक में दीपोत्सव नोडल अधिकारी प्रो0 अजय प्रताप सिंह ने बताया कि राम की पैड़ी पर दीए की रखरखाव के लिए स्थान चिन्हित कर लिया गया है। विश्वविद्यालय को दीपोत्सव के 15 दिन पहले तेल व दीए की सप्लाई हो जायेगी जिससे दीपोत्सव में दीए व तेल की कोई कमी रह जाए। 18 हजार वालंटियर्स के लिए जलपान व भोजन की व्यवस्था की गई है। इन स्थानों का भौतिक निरीक्षण कर लिया गया है।
प्रो. सिंह ने बताया कि इस बार के दीपोत्सव में झारखंड के आदिवासी समाज से 25 छात्र-छात्राएं वालंटियर्स के रूप में शामिल हो रही है जो दीपोत्सव में विशेष रूप से प्रतिभाग करेंगी। बैठक में वित्त अधिकारी पूर्णेन्दु शुक्ल, कुलसचिव उमानाथ, प्रो0 चयन कुमार मिश्र, प्रो0 एसएन शुक्ल, प्रो0 एसएस मिश्र, प्रो0 जसवंत सिंह, प्रो0 सिद्धार्थ शुक्ल, प्रो0 फारूख जमाल, प्रो0 आरके सिंह, प्रो0 आशुतोष सिन्हा, प्रो0 अनुपम श्रीवास्तव, प्रो0 राजीव गौड़, प्रो0 के0के0 वर्मा, प्रो0 विनोद श्रीवास्तव, प्रो0 शैलेन्द्र कुमार, प्रो0 रमापति मिश्र, उप-नोडल अधिकारी डॉ0 संग्राम सिंह, डॉ0 सुरेन्द्र मिश्र, डॉ0 अनिल कुमार सहित अन्य मौजूद रहे।