अवध विश्वविद्यालय ने विभिन्न पाठ्यक्रमों में प्रवेश हेतु ऑनलाइन आवेदन तिथि बढ़ाई

by Next Khabar Team
A+A-
Reset

– स्नातक, परास्नातक, वोकेशनल के साथ कई पाठ्यक्रमों में प्रवेश ऑनलाइन आवेदन करने की तारीख 30 जून

अयोध्या। डॉ. राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय प्रशासन ने कुलपति प्रो. अखिलेश कुमार सिंह के निर्देश पर आवासीय परिसर एवं संघटक महाविद्यालयों में संचालित स्नातक, परास्नातक, बी0वोक0, डिप्लोमा एवं सर्टिफिकेट पाठ्यक्रमों के प्रवेश हेतु ऑनलाइन आवेदन की तिथि 30 जून, 2022 तक विस्तारित की। पूर्व में स्नातक पाठ्यक्रमों में प्रवेश हेतु ऑनलाइन आवेदन की 31 मई 2022 थी जिसे बढ़ाकर 15 जून किया गया था। कुलपति प्रो0 सिंह ने बोर्ड एवं विश्वविद्यालयों के परीक्षा परिणामों में विलम्ब होने के कारण छात्रहित में समस्त पाठ्यक्रमों की प्रवेश हेतु ऑनलाइन आवेदन की तिथि 30 जून, 2022 तक विस्तारित कर दी है।

अविवि के परिसर में पीजी डिप्लोमा, डिप्लोमा एवं सर्टिफिकेट पाठ्यक्रम संचालित है। जिसमें बायो-इनफॉर्मेटिक, इन्वायरमेंट मॉनिटरिंग एंड सिमुलेशन, डिजिटल सिस्टम डिजाइन एंड इंस्ट्रूमेंट, वीएलएसआई, फैशन डिजाइनिंग, योगा एंड अल्टरनेटिव थेरेपी, विमेन स्टडीज, आर्ट एजुकेशन, अवधी, भोजपुरी, हेल्थ एंड फिटनेस मैनेजमेंट, फ्रेंच, जर्मन, वेदिक मैथमेटिक्स, स्ट्रैंथ एंड कंडीशनिंग पाठ्यक्रम है। वही सर्टिफिकेट पाठ्यक्रमों में गर्भ संस्कार, आर्ट्स एप्रिसिएशन, फर्मेंटेशन टेक्नोलॉजी, स्वायल एंड वॉटर टेस्टिंग, प्रोफिसिएंसी इंग्लिश कम्युनिकेशन में अभ्यर्थी विश्वविद्यालय प्रवेश हेतु नियमानुसार ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। वहीं दूसरी ओर राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के अंतर्गत संघटक महाविद्यालयों में बीए, बीएससी, बीकॉम के साथ अन्य पाठ्यक्रमों में प्रवेश हेतु ऑनलाइन आवेदन मांगे गए है।

इसके अलावा परिसर के फाइन आर्ट्स, सोशल वर्क, फिजिकल एजुकेशन, फिजिकल एजुकेशन स्पोर्ट्स, बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन, कंप्यूटर एप्लीकेशन, लाइब्रेरी एंड इनफॉरमेशन साइंस, बैचलर ऑफ फार्मेसी, बैचलर ऑफ लॉ त्रि-वर्षीय एवं पंचवर्षीय महाविद्यालयों में प्रवेश के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते है। वही परिसर के व्यवसायिक वोकेशनल पाठ्यक्रमों में मास कम्युनिकेशन एंड जर्नलिज्म, टूरिज्म एंड हॉस्पिटैलिटी, फैशन डिजाइनिंग गारमेंट टेक्नोलॉजी, परफॉर्मिंग आर्ट विषय संचालित है। इन विषयों में वर्तमान पाठ्यक्रम की मांग को देखते हुए अभ्यर्थी आनलाइन आवेदन कर सकते है। विश्वविद्यालय के परास्नातक आर्ट्स पाठ्यक्रमों में इकोनॉमिक्स एंड रूरल डेवलपमेंट, हिस्ट्री कल्चर एंड आर्कियोलॉजी, हिंदी, इंग्लिश, सिंधी, एप्लाइड साइकोलॉजी, फिलासफी एंड रिलीजन, स्ट्रैटेजिक स्टडीज, सोशियोलॉजी, ड्रॉइंग एंड पेंटिंग, एडल्ट एंड कंटिन्यूइंग एजुकेशन, इंटरनेशनल रिलेशन, सोशल वर्क, फिजिकल एजुकेशन, एजुकेशन, मास कम्युनिकेशन एंड जर्नलिज्म, टूरिज्म एडमिनिस्ट्रेशन, फाइन आट्स, लाइब्रेरी एंड इनफॉरमेशन साइंस, ह्यूमन कांससनेस योगिक साइंस एंड थेरेपी, परफॉर्मिंग आर्ट्स, पब्लिक पॉलिसी एंड गवर्नेंस पाठ्यक्रमों में प्रवेश हेतु ऑलाइन आवेदन मांगे गए है।

इसे भी पढ़े  लोकतांत्रिक संस्थाओं को कमजोर कर रही भाजपा सरकार : सत्यनारायण पटेल

इसके अलावा परास्नातक साइंस के तहत फिजिक्स (इलेक्ट्रॉनिक्स), इलेक्ट्रॉनिक्स, मैथमेटिक्स एंड स्टैटिसटिक्स, कंप्यूटर साइंस, माइक्रोबायोलॉजी, बायोकेमेस्ट्री, इन्वायरमेंट, बायोटेक्नोलॉजी, जियोलॉजी, जियोफिजिक्स, बायो-इनफॉर्मेटिक्स, जियोग्राफी, होम साइंस, कंप्यूटर एप्लीकेशन, बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन फाइनेंस इन कंट्रोल, एग्रीकल्चर बिजनेस, हॉस्पिटैलिटी मैनेजमेंट, टूरिज्म मैनेजमेंट के इच्छुक भर्ती ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। अविवि आवासीय परिसर के प्रवेश समन्वयक प्रो0 एसएस मिश्र ने बताया कि परिसर, सघटक व सम्बद्ध महाविद्यालयों के एलएलबी त्रि-वर्षीय व पंचवर्षीय, एमएड, एमपीएड पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए ऑनलाइन आवेदन मांगे गए। छात्रों के परीक्षा परिणामों को देखते हुए विश्वविद्यालय प्रशासन ने 30 जून, 2022 तक तिथि विस्तारित कर दी है। वहीं परिसर के बीटेक के विभिन्न ब्रांचो व एमटेक, एमसीए, एमबीए, में प्रवेश यूपीसीईटी 2022 के माध्यम से किया जायेगा। इसके अतिरिक्त इन विषयों के अभ्यर्थी विश्वविद्यालय में प्रवेश हेतु ऑनलाइन कर सकते है। इसके अलावा प्रवेश संबंधित सूचना विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर उपलब्ध है।

नेक्स्ट ख़बर

अयोध्या और आस-पास के क्षेत्रों में रहने वालों के लिए एक महत्वपूर्ण सूचना स्रोत है। यह स्थानीय समाचारों के साथ-साथ सामाजिक और सांस्कृतिक घटनाओं की प्रामाणिकता को बनाए रखते हुए उपयोगी जानकारी प्रदान करता है। यह वेबसाइट अपने आप में अयोध्या की सांस्कृतिक और धार्मिक विरासत का एक डिजिटल दस्तावेज है।.

@2025- All Right Reserved.  Faizabad Media Center AYODHYA

Next Khabar is a Local news Portal from Ayodhya