अयोध्या। डॉ. राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय ने महाविद्यालयों में संचालित एल0एल0बी0 त्रिवर्षीय एवं पंचवर्षीय पाठ्यक्रमों का परीक्षाफल धोषित कर दिया है। विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो0 मनोज दीक्षित के निर्देश पर 22 मई को एल0एल0बी0 त्रिवर्षीय एवं पंचवर्षीय सेमेस्टर पाठ्यक्रमों का परीक्षाफल विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर अपलोड कर दिया गया है। विश्वविद्यालय के परीक्षा नियंत्रक उमानाथ ने बताया कि महाविद्यालयों में संचालित एल0एल0बी0 त्रिवर्षीय के तृतीय एवं पंचम सेमेस्टर का परीक्षा परिणाम घोषित कर दिया गया है। इसी क्रम में एल0एल0बी0 पंचवर्षीय के तृतीय, पंचम, सप्तम्, नवम, दशम सेमेस्टर का रिजल्ट घोषित कर दिया गया है। परीक्षा परिणाम विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर अपलोड कर दिया गया हैं। सेमेस्टर से सम्बन्धित परीक्षार्थी अपना रिजल्ट वेबसाइट पर देख सकते है।
अवध विवि ने एलएलबी परीक्षा परिणाम किया घोषित
13