पुरातन छात्रों के साथ विशिष्ट क्षेत्र की विभूतियों को किया जायेगा सम्मानित
अयोध्या। डॉ. राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय परिसर और सम्बद्ध लगभग सात सौ महाविद्यालयों से पास आउट छात्रों का मिलन सम्मेलन 14 दिसम्बर को होगा। कार्यक्रम की तैयारी के लिए पुरातन छात्र सभा की बैठक पर्यावरण विज्ञान विभाग में सम्पन्न हुई।
कार्यक्रम को भव्य रूप से सम्पन्न कराने के संकल्प के साथ सम्मानित विशिष्ट पुरातन छात्रों के साथ सामाजिक क्षेत्र से भी लोगों को सम्मानित करने का निर्णय लिया गया. शाम को होने वाले सांस्कृतिक कार्यक्रम का आकर्षण होंगे अयोध्या संगीत घराने की शान मानस महराज होंगे। मालूम हो कि मानस महराज को अवध विश्वविद्यालय पुरातन छात्र सभा प्रमोट कर रही है। मानस जी को सोशल मीडिया के विभिन्न प्लेटफार्म पर अब तक दो करोड़ से ज्यादा लोग सुन चुके है।
बैठक में ये सुनिश्चित किया गया कि पुरातन सभा के द्वितीय समागम के कार्यक्रम के साथ ही युवा महोत्सव कार्यक्रम भी सम्पन्न होगा. कार्यक्रम 14 दिसम्बर की प्रातः 10 बजे से प्रारम्भ होगा जिसमें आमंत्रित सम्मानित पुरातन छात्रों को सम्मानित किया जाएगा, साथ ही शहर अयोध्या के कुछ ऐसे शख्शियतों को भी सभा सम्मानित करेगी जोकि अपने क्षेत्र में विशिष्ट स्थान रखते हुये सामाजिक सरोकारों में भी सक्रिय हैं. अगले दिन 15 दिसम्बर को पुरातन छात्रों का अयोध्या भ्रमण रखा गया है साथ ही महोत्सव के विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों एवं पुरस्कार वितरण में आगंतुक शिरकत करेंगे जिसके लिये विभिन्न समितियों का गठन भी किया गया, जिसमें स्वागत समिति, सांस्कृतिक संध्या समिति ,भोजन समिति , कार्यकारी समिति आदि का गठन किया गया।
बैठक में पुरातन छात्र सभा के अध्यक्ष ओम प्रकाश सिंह, सचिव विनोद कुमार चौधरी, उपाध्यक्ष मीरा यादव, मीडिया इन्चार्ज अनामिका पांडेय आदि उपस्थित रहे।