-सैलून व्यवसायियों को किया जायेगा एकजुट : अब्दुल हलीम
अयोध्या। अवध सैलून एसोसिएशन का स्थापना दिवस मनाया गया जिसमें बतौर मुख्य अतिथि अब्दुल हलीम सलमानी ने कहा सैलून व्यवसायियों की हर तरह की समस्याओं व उसके समाधान के लिये एसोसिएशन पूरी तरह से कटिबद्ध है। उन्होंने कहा कि कोरोना संक्रमण काल के दौरान लगे लॉकडाउन में सैलून व्यवसायियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा, जिसको देखते हुये संगठन ने फैसला किया है कि अब भविष्य में सैलून व्यवसायियों को किसी भी आपात स्थिति में परेशानियों का सामना न करना पड़े, इसके लिये एसोसिएशन सभी सैलून व्यवसायियों को एकजुट कर समाज की मुख्यधारा से जोड़ने का प्रयास करेगा। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे मोहम्मद तुफैल ने कहा यह संगठन 1980 से गरीब पिछड़े सैलून व्यापारियों की लगातार आगे बढ़ाने मे सक्रिय है परंतु किन्ही कारणों से यह संगठन निष्क्रिय हो गया था। उन्होंने कहा कोरोना काल के बाद से इस संगठन की मजबूती की आवश्यकता पड़ी है, जिसके जरिये सैलून व्यवसायियों का भला हो सकता है। उन्होंने बताया सभी सैलून व्यवसायियों को जोड़ने के लिये व्यापक स्तर पर अभियान चलाया जायेगा। उन्होंने बताया कि सैलून व्यवसायियों को रेट लिस्ट भी जारी की गई, ताकि उनकी आमदनी को बढ़ाया जा सके। इस दौरान फरीद सलमानी, मनीष सेन, जाबिर सलमानी, वरिष्ठ डॉ. शकील, दाऊद सलमानी, दानिश सलमानी, असगर सलमानी, इसरार सलमानी, जमील सलमानी, रमाकांत शर्मा, उस्मान सलमानी सहित कई सैलून व्यवसायी मौजूद रहे।