सोहावल। राष्ट्रीय राजमार्ग 27 पर अयोध्या से लखनऊ की तरफ जा रहे आटो को अज्ञात वाहन ने पीछे से टक्कर मार दिया।टक्कर इतनी ज़ोरदार थी कि आटो बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। उसमें सवार सभी गम्भीर रूप से घायल हो गये ।सूचना पर पहुँची रौनाही पुलिस ने घायलों को जिला अस्पताल भेजा। जहाँ इलाज के दौरान एक की मौत हो गई। अन्य का इलाज चल रहा है।
मिली जानकारी के अनुसार मंगलवार दर्शन नगर के पास स्थित तिवारी पुरवा गांव निवासी मनोज कुमार उर्फ बबलू परिवार वालों को अपनी निजी आटो यू पी 42 बी टी 7489 से लेकर रिश्तेदारी बाराबंकी जा रहे थे। सुबह लगभग 8 बजे जब वह एन एच 27 पर जुबेर गंज बाजार के पास पहुचे थे। किसी अज्ञात वाहन ने पीछे से जोरदार टक्कर मार दिया। जिससे वाहन पूरी तरह क्षतिग्रस्त होकर पलट गया।आटो के पलटते ही वहाँ चीख पुकार मच गई।दुर्घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को जिला अस्पताल भेजा। वहां इलाज के दौरान आटो चालक मनोज कुमार उर्फ बब्लू उम्र लगभग 46 वर्ष की मौत हो गयी।
गम्भीर रूप से घायल 10 वर्षीय आदित्य पुत्र अरविंद तिवारी को लखनऊ रेफर किया गया है। अन्य घायलों का इलाज जिला चिकित्सालय में चल रहा है।इस सम्बन्ध में उप-निरीक्षक अशोक कुमार ने बताया कि दुर्घटना में घायलों को जिला चिकित्सालय भेज दिया गया है। दुर्घटना करने वाले वाहन की तलाश की जा रही है।
सड़क दुर्घटना मे अधिवक्ता की मौत
अयोध्या। बीती रात रौनाही थाना क्षेत्र के जुबेरगंज सब्जी मंडी के पास सर्विस लेन पर अज्ञात वाहन की चपेट में आने से अधिवक्ता बार एसोसिएशन अयोध्या के पूर्व संयुक्त मंत्री विवेक श्रीवास्तव की मौत हो गयी। जिसके कारण शोक ग्रस्त बार एसोसिशन अयोध्या और बार एसोसियेशन सोहावल के अधिवक्ता वाद मुकदमा से आज विरत रहे।
बताया जाता है कि कौशलपुरी अयोध्या निवासी पूर्व संयुक्त मंत्री विवेक श्रीवास्तव किसी काम से बाइक से सोहावल आए थे।रात में घर वापसी के दौरान सब्जी मंडी सर्विस लेन पर अज्ञात वाहन की चपेट मे आने से गंभीर रुप से घायल हो गये।घटना की सूचना पर पहुंचे रौनाही प्रभारी निरीक्षक पंकज सिंह ने गंभीर अवस्था में घायल अधिवक्ता को इलाज के लिए जिला चिकित्सालय भेजवाया।
वहां पर चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया।साथी अधिवक्ता की आकस्मिक हुई मृत्यु पर सोहावल बार एसोसिएशन अध्यक्ष लखणधर त्रिपाठी पूर्व अध्यक्ष संकटा प्रसाद निषाद बैजनाथ पांडेय, सुधीर मिश्रा, हेमंत कुमार दूबे, अरुण कुमार दूबे, मो 0मुकीम, अनूप पाण्डेय नकुल आदि अधिवक्ताओं ने शोक सभा कर साथी के प्रति शोक व्यक्त किया। एसडीएम तहसीलदार तथा संबधित न्यायालय के होने वाले कार्य से विरत रहे।
प्रयागराज हाइवे पर हादसे का शिकार हुई कार व ट्रैक्टर
अयोध्या नगर कोतवाली क्षेत्र में प्रयागराज हाइवे पर एक कार और ट्रैक्टर हादसे का शिकार हो गया। दुर्घटना में कार सवार दोनों लोग गंभीर रूप से घायल हो गए जिनको जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बताया गया कि कार सवार फ़ैजाबाद से सुल्तानपुर की ओर जा रहे थे कि किसी वाहन से डा. राम मनोहर लोहिया अवध विश्विद्यालय के सामने जोरदार भिंड़त हो गई। स्थानीय लोगों का कहना है कि सोमवार की रात लगभग 11. 55 बजे हुए इस हादसे में टक्कर के बाद कार का मुंह विपरीत दिशा में हो गया।
चीख-पुकार के बाद लोग दौड़े तो देखा कि कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त है और उसमें सवार दोनों लोग गंभीर रूप से घायल है। वहीं हाइवे पर एक ट्रैक्टर भी हादसे का शिकार हुआ है और सड़क किनारे पेड़ में भिड़ा मिला है। हलांकि उसके चालक का पता नहीं चल पाया है। जिला अस्पताल प्रशासन का कहना है कि मध्य रात्रि के बाद नगर कोतवाली के नाका क्षेत्र निवासी शुभम श्रीवास्तव ने पड़ोसी जनपद गोंडा के नगर कोतवाली क्षेत्र स्थित पटेल नगर निवासी 40 वर्षीय अभिषेक पुत्र रामपाल और एलआईसी कालोनी निवासी 38 वर्षीय यश पुत्र शिव कुमार को भर्ती कराया है। दोनों का उपचार किया जा रहा है। चौकी प्रभारी हवाई पट्टी धर्मेंद्र सिंह का कहना कि हादसे में कार सवार दो लोग घायल हुए हैं। हादसा कैसे हुई, जाँच कराई जा रही है। तहरीर के आधार पर रिपोर्ट दर्ज कर विधिक कार्रवाई की जाएगी।