अयोध्या। राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के दिशानिर्देशन व जनपद न्यायाधीश के मार्गदर्शन में प्राधिकरण सचिव सुमन तिवारी द्वारा राजकीय महिला शरणालय, सप्त सागर कालोनी अयोध्या का आकस्मिक निरीक्षण किया गया। राजकीय महिला शरणालय, सप्त सागर कालोनी में चारो तरफ भीषण गंदगी पायी गयी जिससे बीमारी फैलने का खतरा ज्यादा है। महिला शरणालय में वर्तमान समय में कुल 28 संवासिनियां एंव 4 बच्चे पाये गये। महिला शरणालय में मात्र दो कमरे हैं जो छोटे-छोटे हैं जो संवासिनियों के लिए अपर्याप्त है। निरीक्षण के समय प्रभारी अधीक्षिका महिला शरणालय को निर्देशित किया गया कि कोविड-19 से सुरक्षा को दृष्टिगत रखते हुए संवासिनियों को मास्क लगाने व सोशल डिस्टैंसिंग बनाये रखने के साथ ही महिला शरणालय व आस-पास की साफ-सफाई व सेनीटाइजेशन, पर भी विशेष ध्यान दे जिससे संवासिनियों को किसी भी बीमारी से बचाया जा सके। इस संबन्ध में आवश्यक कार्यवाही यथाशीघ्र सुनिश्चित करें।
Tags ayodhya Ayodhya and Faizabad महिला शरणालय का किया निरीक्षण राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण सुमन तिवारी
Check Also
किसानों ने रिलायंस कंपनी पर जबरन भूमि हड़पने का लगाया आरोप
-तहसीलदार ने कहा टीम गठित कर दी गयी है, किसी भी किसान के साथ जबरदस्ती …