बिना मास्क के मिले बंदी
अयोध्या। राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के दिशानिर्देशन व जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के अध्यक्ष जनपद न्यायाधीश नीरज निगम के मार्गदर्शन में सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सुमन तिवारी द्वारा राजश्रि दशरथ स्वशासी राज्य चिकित्सा महाविद्यालय दर्शन नगर, जनपद अयोध्या में संचालित महिलाओं एवं बच्चों की समस्याओं को सुनने के लिएवन स्टॉप सेंटर का निरीक्षण किया गया। इसके पश्चात जिला कारागार, अयोध्या का निरीक्षण किया गया और उसमें एक बैरक में विधिक साक्षरता शिविर का भी आयोजन किया गया। निरीक्षण के दौरान कुछ बन्दी बिना मास्क के पाये गये। अधीक्षक जिला कारागार, फैजाबाद को निर्देशित किया गया कि कोविड-19 को दृष्टिगत रखते हुए सभी बन्दियों को आवश्यक रूप से मास्क लगवाना सुनिश्चित करें। जो बन्दी बाहर वीडियो कान्फ्रेन्सिंग या अन्य कार्य के लिए आयें, तो वे आवश्यक रूप से मास्क लगायें।