डिजिटल ग्राम में नागरिक कर्तव्यों के प्रति जागरूकता शिविर का हुआ आयोजन
अयोध्या। जनपद न्यायाधीश फैजाबाद नीरज निगम के मार्गदर्शन में डिजिटल ग्राम में नागरिक कर्तव्यों के प्रति जागरूकता शिविर का आयोजन सी0एस0सी0 सेन्टर जलालपुर माफी तहसील बीकापुर व सी0एस0सी0 सेन्टर उसरी मानापुर में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सचिव सुमन तिवारी की अध्यक्षता में सम्पन्न हुआ।
शिविर में सचिव ने संविधान के 42 वें संविधान संशोधन में दिये गये मौलिक कर्तव्यों- संविधान का सम्मान करना, आपसी भाईचारा बनाये रखना, देश की सुरक्षा सुनिश्चित करना, महिलाओं का सम्मान करना, सांस्कृतिक विरासतों का संरक्षण करना, राष्ट्रीय सम्पत्ति की सुरक्षा करना, वैज्ञानिक विचारधारा, शिक्षा के अवसर प्रदान करना, पर्यावरण का बचाव करना, मानवीय गतिविधियों में उत्कृष्टता लाना तथा स्वतंत्रता के आदर्शो को अपने हृदय में संजोये रखने के बारे व्यापक रूप से चर्चा किया तथा उपस्थित व्यक्तियों को संविधान में उल्लिखित मौलिक कर्तव्यों की शपथ दिलायी गयी। शिविर में सी0एस0सी0 के जिला प्रबन्धक प्रदीप सिंह, वी0एल0ई0 रवि शंकर सरोज एवं ग्रामीण नागरिक उपस्थित रहे।