-इनरव्हील क्लब द्वारा लोक नृत्य का आयोजन किया गया
अयोध्या। अवध नगरी के कोहिनूर पैलेस में ज्ञान गंगा प्रवाह क्रम में नारायण दास खत्री मेमोरियल ट्रस्ट के आयोजन में छः दिवसीय फैजाबाद पुस्तक मेला की दूसरे दिवस की शाम हिंदी कथा परंपरा अमरकांत शताब्दी संस्मरण व तीसरे दिवस में इनरव्हील क्लब द्वारा लोक नृत्य का आयोजन किया गया जिसमें अवध इंटरनेशनल स्कूल ने लोकनृत्य प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन कर प्रथम स्थान पर रह।
सचिव डॉ निर्मल खत्री ने लगे देश विभिन्न पुस्तक स्टालों का अवलोकन करते हुए कहा कि पुस्तक मेला आधुनिक युवाओं व साहित्य प्रेमियों के लिए बहुआयामी प्रेरणा स्रोत का है श्री खत्री शिक्षा उपयोगी पुस्तक व सांस्कृतिक कार्यक्रम में पधारने का आवाहन किया।
दूसरे दिन की सांध्य बेला पर मोहम्मद ज़फ़र जलेश की अध्यक्षता व सत्यभान सिंह के संयोजन व मुजम्मिल फ़िदा के संचालन में शिक्षाविद् स्वप्निल श्रीवास्तव, रघुवंशमणि, आर डी आनन्द, विशाल श्रीवास्तव द्वारा हिंदी कथा परंपरा और अमरकांत (शताब्दी संस्मरण) परिचर्चा में बताया गया कि अमरकांत हिंदी कथा साहित्य के एक प्रमुख यथार्थवादी लेखक थे, जिन्हें प्रेमचंद की परंपरा का अग्रणी माना जाता है उन्होंने कहानी, उपन्यास और बाल साहित्य विधाओं में रचना की और उनकी प्रसिद्ध कृतियों में ’जिंदगी और जोंक’, ’देश के लोग’ और उपन्यास ’इन्हीं हथियारों से’ शामिल हैं उन्हें साहित्य अकादमी पुरस्कार, ज्ञानपीठ पुरस्कार और व्यास सम्मान जैसे कई प्रतिष्ठित पुरस्कारों से सम्मानित किया गया। लोकनृत्य प्रतियोगिता आयोजन फैजाबाद पुस्तक मेले जनपद की प्रतिष्ठित शिक्षण संस्थाओं की सहभागिता की रचनात्मकता चार चांद लगा दिया, नौनिहालों प्रस्तुति उपस्थित जन समूह का मन मोह लिया।
राजकुमार खत्री, राजू बर्मन, प्रभात टंडन, डॉ अतुल वर्मा, डॉ रजनीश वर्मा, मुकेश पटेल, ज्ञान मोटवानी, नमिता मेहरोत्रा, राकेश केसरवानी सहित वरिष्ठ पत्रकार इन्दू भूषण पाण्डेय, सदर विधायक वेद प्रकाश गुप्ता, जिला पंचायत अध्यक्ष के प्रतिनिधि आलोक सिंह रोहित ब्लॉक प्रमुख अभिषेक सिंह चेतनारायण सिंह, विनय मनूचा, सेवा निवृत्त शिक्षक दुर्गा प्रसाद तिवारी ’आफत’, राजेन्द्र प्रताप सिंह, आशीष यादव, भाजपा प्रदेश महामंत्री हर्षवर्धन सिंह सहित सैंकड़ों साहित्य प्रेमी मौजूद रहे।
पुस्तक मेले के चतुर्थ दिवस, 15 अक्टूबर के कार्यक्रम
अयोध्या -नारायण दास खत्री मेमोरियल ट्रस्ट द्वारा आयोजित 16वें छः दिवसीय पुस्तक मेले के चतुर्थ दिवस पर होने वाले कार्यक्रम के बारे में मेला प्रभारी रीता खत्री ने बताया कि 15 अक्टूबर को क्रमशः
प्रातः 10 बजे
देशभक्ति गीत प्रतियोगिता
आयोजक इनरव्हील क्लब फैजाबाद मैत्री
सांय 4 बजे
लेखक से मुलाकात
आयोजक वाणी प्रकाशन
सांय 6 बजे
शत् सुर अंजलि, सिने जगत की अनमोल विरासत
स्व राजकपूर, स्व गोपालदास नीरज, स्व गुरु दत्त को श्रद्धांजलि
प्रस्तुति- आकाशवाणी के कलाकारों द्वारा
सांय 7 बजे
प्रख्यात लोक गायिका मालिनी अवस्थी व प्रख्यात कवि / लेखक यतीन्द्र मिश्र से पुस्तक परिचर्चा पर एक मुलाकात।
श्रीमती खत्री ने महनीयों से ज्ञानार्जन व पुस्तक मेला कार्यक्रम में ज्यादा से ज्यादा संख्या में लोगों के आने का अनुरोध किया।