रूदौली। तहसील क्षेत्र के गयादत्त राजनारायण जन विकास इंटर कालेज मीनापुर मे आयोजित वार्षिकोत्सव कार्यक्रम में छात्र-छात्राओं की मनमोहक प्रस्तुतियों में देश प्रेम, सैन्य भावना, सुहानी ऋतुओं, वीर नारियों की गाथा, देवी स्तुतियो के गीतों की मार्मिक झलक दिखाई दी।शनिवार को आयोजित समारोह में विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने विद्या की अधिष्ठात्री देवी माँ सरस्वती की वंदना से सांस्कृतिक कार्यक्रमो की शुरुवात की।कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विधायक रामचन्द्र यादव व विशिष्ट अतिथि दरियाबाद विधायक सतीश चन्द्र शर्मा रहे।विद्यालय की छात्र छात्राओं ने मंच के माध्यम से दर्शकों को झांसी की रानी की वीर गाथा और बेटी पढ़ाओ बेटी बचाओ एकांकी का मंचन कर अमिट छाप छोड़ी।जीना है पापा शराब मत पीना,अपने माँ बाप का तू दिल न दुखा गीतों की जीवंत प्रस्तुतियो ने मौजूद लोगों को सोचने पर मजबूर कर दिया। जलवा ग्रुप द्वारा डांस की मार्मिक प्रस्तुति दिखाई तो दर्शक दीर्घा तालियों की गड़गड़ाहट के साथ भाव विभोर हो उठा। कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए क्षेत्रीय विधायक रामचन्द्र यादव ने कहा अध्यापको को चाहिए कि पढ़ाई के साथ साथ बच्चो को नैतिक शिक्षा पर भी जोर दे क्योकि संस्कार युक्त शिक्षा के बगैर देश एंव राष्ट्र का हित नही हो सकता।उंन्होने अभिभावकों से आवाहन कि बच्चो को अच्छी शिक्षा दे और बेटियों को जरूर पढाये क्योकि बेटियां पढ़ने के बाद दो घरों को रोशन करती है।उंन्होने क्षेत्र में शिक्षा की अलख जगाने वाले शिक्षा विद स्व राज नरायण तिवारी को याद करते हुए कहा कि स्व तिवारी जी ने क्षेत्र में जो शिक्षा की ज्योति जलाई है हमेशा जलती रहेगी।वही दरियाबाद विधायक सतीश चंद्र शर्मा ने कहा कि बच्चो को अच्छे संस्कार के साथ साथ शिक्षा भी जरूरी है।विद्यालय के कार्यक्रमों को देख उंन्होने कहा कि बच्चो के अंदर प्रतिभा छिपी होती है बस निखारने की जरूरत है।छात्र छात्राओं को विद्यालय के कार्यक्रमो में ही प्रतिभा दिखाने का अवसर मिलता है।बच्चे जिस जिस क्षेत्र में जाना चाहते है उस क्षेत्र में जाने के लिये अभिवावकों को सहयोग करना चाहिए।इससे पूर्व विद्यालय प्रबन्ध तंत्र ने अतिथियों का माल्यार्पण कर अंग वस्त्र ओढ़ाकर सम्मानित किया।इस अवसर पर पूर्व प्रमुख कमलेश यादव एसआर ग्रुप के चेयरमैन पवन सिंह चौहान,भाजपा नेता कृष्ण कुमार पांडेय खुन्नू पांडेय,प्रधान तेज तिवारी,दिनेश यादव ,अमरेश यादव सोनू,आकांक्षा पांडेय ,शिव गोविंद पांडेय,सत्यम पांडेय,प्रबन्धक सुरेंद्र प्रकाश तिवारी,शुभम तिवारी,शिवम तिवारी,नैमिष त्रिवेदी,चौकी प्रभारी सुधाकर यादव,राम अचल यादव ,अभिषेक यादव,विकास सिंह,राम गणेश,उमाशंकर मौर्या आदि सैकड़ो लोग मौजूद रहे।
Tags ayodhya Ayodhya and Faizabad Rudauli गयादत्त राजनारायण जन विकास इंटर कालेज मीनापुर वार्षिकोत्सव में छात्र-छात्राओं ने की मनमोहक प्रस्तुतियां
Check Also
पुराने आवास की गिरी छत, दबकर युवक की मौत
-विधायक और एसडीएम ने घटना स्थल पर पहुंचकर ली जानकारी रुदौली। कोतवाली रुदौली के ग्राम …