लाठी-डंडों से हमलावरों ने छात्र की पिटाई कर किया लहूलुहान
मिल्कीपुर। इनायत नगर थाना क्षेत्र स्थित एक महाविद्यालय में स्नातक की परीक्षा देने आए छात्र की कुछ लोगों द्वारा जमकर पिटाई करके लहूलुहान कर दिया गया है। पीड़ित द्वारा इनायत नगर थाने में दो नामजद और करीब एक दर्जन अज्ञात आरोपियों के विरुद्ध मुकदमा कायम किए जाने हेतु तहरीर दी गई है। प्राप्त जानकारी के अनुसार बीकापुर कोतवाली क्षेत्र के सुल्हेपुर निवासी सूरज पांडे 20 वर्ष पुत्र कृष्ण कुमार पांडे बीते सोमवार दोपहर इनायत नगर थाना अंतर्गत बारून पुलिस चौकी क्षेत्र के एक महाविद्यालय में स्नातक की परीक्षा देने आया था।
शाम को परीक्षा समाप्त होने के बाद वह महाविद्यालय के प्रवेश द्वार स बाहर निकला तो देखा कि विद्यालय के समीप कुछ दूरी पर घात लगा कर बैठे लोग गाली गलौज और धमकी देते हुए उसकी ओर दौड़ पड़े़े हैं देखते ही हमला करके सर फोड़ दिया। हमले के बाद जब तक विद्यालय में परीक्षा देने आए अन्य परीक्षार्थी दौड़े तो आरोपी मौके से फरार हो गए। हमले में परीक्षार्थी सूरज पांडे लहूलुहान और मौके पर बेहोश हो गया।
सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची बारुन चौकी पुलिस घायल छात्र को उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मिल्कीपुर ले गई। प्राथमिक उपचार के बाद इमरजेंसी में तैनात चिकित्सक ने हालत गंभीर देख जिला अस्पताल रेफर कर दिया। घटना की जानकारी होने के बाद परिजन भी इनायत नगर थाने पहुंचे तथा घटना पर आक्रोश जताया। प्रभारी निरीक्षक नीरज सिंह ने आरोपियों के विरुद्ध कानूनी कार्रवाई का आश्वासन देकर आक्रोश शांत कराया। उन्होंने बताया कि तहरीर मिली है। विधिक कार्रवाई की जा रही है।