पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ दर्ज किया मुकदमा
अयोध्या। नगर कोतवाली क्षेत्र के देवकाली शिवपुरी कॉलोनी से ड्यूटी पर श्रीराम चिकित्सालय जा रहे सीएमएस डा. अनिल कुमार पर हुए हमले के मामले में नगर कोतवाली पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ मामला पंजीकृत किया है। हमले में सीएमएस के कार का शीशा क्षतिग्रस्त हो गया था। शनिवार की रात लगभग 8ः30 बजे चिकित्सक अनिल कुमार अपनी कार से आवास नगर कोतवाली के देवकाली क्षेत्र स्थित शिवपुरी कॉलोनी से ड्यूटी के लिए अयोध्या के श्री राम चिकित्सालय जा रहे थे। चिकित्सक का आरोप है कि जैसे ही उनकी कार रीडगंज ओवर ब्रिज के पास पेट्रोल पंप के निकट पहुंची कि इसी दौरान पहले से घात लगा कर बैठे बाइक सवार दो युवकों ने उनकी कार पर हमला बोल दिया। ईट से प्रहार का आगे और पीछे का शीशा तोड़ दिया तथा हल्ला गुहार करने पर असलहा लहराते हुए पहले से स्टार्ट बाइक पर सवार होकर भाग निकले। चिकित्सक का कहना है कि वह हमलावरों को नहीं जानते। उनमें से एक ने लाल रंग की टीशर्ट पहन रखी थी। रविवार को नगर कोतवाल नीतीश श्रीवास्तव ने बताया कि चिकित्सक की शिकायत पर अज्ञात के खिलाफ लोक सेवक पर हमला, धमकी तोड़फोड़ आदि की धारा में मुकदमा पंजीकृत किया गया है। मामले की विवेचना कराई जा रही है।