करणी सेना ने दर्ज कराया विरोध
अयोध्या। साधु-संतों पर हो रहा हमला हिन्दुत्व पर हमला है यदि साधु संतों पर हो रहे हमलों को सरकार नहीं रोंकती तो करणी सेना सड़क पर उतरकर विरोध प्रदर्शन करेगी। यह विचार पत्रकार वार्ता के दौरान करणी सेना की महिला प्रदेश अध्यक्ष श्वेताराज सिंह ने व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि हिन्दू धर्म के रक्षक साधु संतों पर अराजकतत्व हमला व उनकी हत्या कर रहे हैं यह हिन्दू संस्कृति पर चोट पहुंचाने की मंशा है। उन्होंने महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे से अपील किया कि वह समझें कि वह बाला साहब ठाकरे के पुत्र हैं जिन्होंने सदैव हिन्दुओं की रक्षा व उनका हित चिन्तन किया है। उद्धव ठाकरे महाराष्ट्र में साधु संतों पर हो रहे हमलों को रोंके और उनकी सुरक्षा की व्यवस्था करें। उन्होंने कहा कि साधु संतों का अस्तित्व संकट में है जो अपने को हिन्दू राष्ट्रवादी कहते हैं और सरकार में बैठे हैं उनका दायित्व है कि वह साधु संतों की सुरक्षा की व्यवस्था करें।