अस्पताल में संत का हाल-चाल लेने पहुंचे हिंदू महासभा के पदाधिकारी
अयोध्या। सरयू तट स्थित तुलसीदास घाट स्थित मंदिर के महंत रामसनेही दास पर हुए प्राणघातक हमले की तीव्र शब्दों में भर्त्सना करते हुए हिंदू महासभा के राष्ट्रीय प्रवक्ता अधिवक्ता मनीष पांडेय संत का हाल-चाल लेने जिला अस्पताल पहुंचे, श्री पांडेय ने तत्काल फरार दोषियों की गिरफ्तारी की मांग करते हुए संत की सुरक्षा की भी मांग की है उनके साथ प्रदेश उपाध्यक्ष महान्त रामलोचन शरण शास्त्री राजन बाबा, महंत नारायण दास ने संत की सुरक्षा की मांग प्रशासन से की है जिला मंत्री अजय शुक्ला अयोध्या में साधु वेश में छुपे अपराधियों की पहचान सुनिश्चित करके उनके विरुद्ध कठोर कानूनी कार्यवाही की मांग की अयोध्या नगर अध्यक्ष अनुपम तिवारी ने कहा कि अयोध्या में संतों पर कई बार जानलेवा हमला हो चुका है किंतु प्रशासन के उदासीन रवैया के कारण अपराधियों के हौसले बढ़े हुए हैं राष्ट्रीय प्रवक्ता मनीष पांडेय ने जिला अस्पताल की निम्न चिकित्सा व्यवस्था पर रोष जताते हुए कहा कि कि जिला अस्पताल की चिकित्सा व्यवस्था बेहद निम्न स्तर की है रामसनेही दास की हालत गंभीर बनी हुई है अस्पताल में सिटी स्कैन मशीन पिछले कई महीनों से खराब है जिसके चलते उन्हें सिटी स्कैन हेतु लखनऊ रेफर करने की बात कहीं जा रही है यह अयोध्या जनपद के लिए बेहद ही दुर्भाग्यपूर्ण और शर्मनाक है कि जिला अस्पताल में पिछले कई महीनों से सिटी स्कैन मशीन खराब है ना तो अस्पताल प्रशासन और ना ही जिला प्रशासन द्वारा इसे गंभीरता से लिया जा रहा है जिला अस्पताल की सीटी स्कैन मशीन को ठीक कराने व जिला चिकित्सालय के उदासीनता की शिकायत की मांग को लेकर जिला प्रशासन व मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को ज्ञापन भेजा जा रहा है