गोसाईगंज। थाना महराजगंज इलाके में प्रधानी का चुनाव लड़ रहे प्रत्याशी व परिवार वालो पर चुनाव लड़ने से मना करने के बावजूद ना मानने पर दबंगो ने जानलेवा हमला किया।मामले की जानकारी होने पर पहुंची पुलिस ने घायल को जिलाचिक्त्सालय भेजवाया और मामले की पड़ताल में जुट गयी। मोहर्रमपपुर अरतीं गाँव निवासी जितेन्द्र निषाद प्रधानी का चुनाव लड़ रहा है।
आरोप है कि उसी गाँव के निवासी मुन्नासिंह ने उससे चुनाव ना लड़ने को कहा। लेकिन वह उनकी बात नही माना और अपना प्रचार करता रहा। गुरूवार को उसी बात को लेकर मुन्नासिंह अपने साथियो के साथ लोहे की राड से घर में घुसकर उसे और परिवार वालो को बुरी तरह से मारा पीटा। जिससे वह बुरी तरह से घायल हो गया। एस एचओ वीरेंद्र कुमार के मुताबिक़ मामला संज्ञान में है और उसकी पड़ताल कराई जा रही है।