अयोध्या। रामनगरी में जन्मभूमि परिसर में दर्शन के लिए पहुंचने वाले लाखों श्रद्धालुओं की सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए ट्रस्ट कार्यालय के पास एटीएम लगा दिया गया है। एक्सिस बैंक के अधिकारियों के साथ मंदिर ट्रस्ट के सदस्यों डा अनिल मिश्र, विमलेंद्र मोहन प्रताप मिश्र, महंत दिनेंद्र दास ने पूजन के साथ इसका उद्घाटन किया। श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के सदस्य डॉ अनिल मिश्रा ने बताया कि श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र में नितप्रति बढ़ते हुए दर्शनार्थियों की संख्या को देखते हुए श्री राम लला के दर्शन मार्ग पर स्थित ट्रस्ट कार्यालय पर एक्सिस बैंक के द्वारा एटीएम की व्यवस्था की गई है। क्योंकि दर्शन मार्ग के आसपास क्षेत्र में इस तरह के किसी प्रकार की व्यवस्था नहीं थी। जिसको देखते हुए या व्यवस्था बनाई गई है। जिसका लाभ दर्शनार्थियों को मिलेगा।
11
previous post